गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनMaalik X Review: क्या सच में Rajkummar Rao का 'मालिक' बनना ऑडियंस...

Maalik X Review: क्या सच में Rajkummar Rao का ‘मालिक’ बनना ऑडियंस को नहीं आया रास, जानें क्यों बताया बोरिंग और मनी वेस्ट?

Date:

Related stories

Maalik X Review: राजकुमार राव और Manushi Chhillar की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘मालिक’ आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। ये एक क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें पिता और बेटे की कहानी को दिखाया गया है। मजबूर बाप के घर में Rajkummar Rao एक मजबूत बेटा बनकर पैदा होते हैं। इसके बाद वो किस तरह से पूरे शहर को हिलाते हैं, ये इस खास फिल्म में देखने को मिलेगा। मालिक के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे हैं। जनता इस पर मिली-जुली राय दे रही है। एक यूजर ने तो इसे बोरिंग और मनी वेस्टिंग तक बता दिया है। वीकेंड पर आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं जनता रिव्यू में जानें।

यह आपको भ्रमित करेगी, बोर करेगी

CineHub नाम के एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया है। जिसमें Rajkummar Rao और Manushi Chhillar की फिल्म को 1.2 रेटिंग दी गई है।

इसके साथ ही लिखा है, “मालिक एक ऐसी फिल्म है जिसकी पटकथा इस तरह लिखी गई है कि यह आपको भ्रमित करेगी, बोर करेगी और आपको पैसे बर्बाद करने पर सिर खुजलाने पर मजबूर कर देगी! उन्होंने कई गैंगस्टर फिल्मों की कहानियों, दृश्यों और यहाँ तक कि संवादों को भी मिलाकर एक फिल्म बना दी है।”

Maalik कमजोर मगर Rajkummar Rao की Performance की हो रही तारीफ

Ravi Chaudhary नाम के यूजर ने राजकुमार राव की तारीफ की है लेकिन फिल्म को कमजोर बताते हुए लिखा है कि, “Maalik में Rajkummar Rao का performance हमेशा की तरह दमदार है, लेकिन फिल्म की writing और pace उतनी strong नहीं है।

कई scenes drag करते हैं, और screenplay predictable है। Director ने एक important issue उठाया है, लेकिन impact थोड़ा कम हो गया है। “

यूजर ने Manushi Chhillar को बोला छपरी

Umair Sandhu नाम के यूजर ने राजकुमार राव और मानुषी को छपरी बताया है। इसके साथ ही लिखा है कि, “सेंसर बोर्ड के मालिक! एक घटिया एक्शन फिल्म।

राज कुमार राव फिल्म में छपरी एक्शन हीरो लग रहे हैं। एक्शन फिल्में उनके बस की बात नहीं हैं। कहानी बस “नई बोतल में पुरानी शराब” है। इस फिल्म को छोड़ दो। वैसे फिल्म में हीरोइन कौन है? वो तो और भी छपरी है।”

Maalik X Review में यूजर ने की तारीफ

Aakash Kumar नाम के यूजर ने फिल्म और राजकुमार की तारीफ करते हुए लिखा कि, “किसान के बेटे से लेकर खूंखार माफिया सरगना तक…

मालिक 1990 के दशक के इलाहाबाद की एक रोमांचक यात्रा है, जिसमें राजकुमार राव का ज़बरदस्त किरदार है। कहानी भले ही अनुमानित हो, लेकिन राव अपने दमदार अभिनय से फिल्म को एक अलग ही स्तर पर ले जाते हैं। उनके लिए यह फ़िल्म देखें।”

एक्शन मूवी पसंद करने वालों के लिए है खास

Maalik फिल्म लगभग 54 करोड़ की लागत से बनी फिल्म है। जिसमें एक माफिया की कहानी को दिखाया गया है। राजकुमार राव ने हमेशा की तरह एक शानदार एक्टिंग करने में कामयाब हो गए हैं। फिलहाल फिल्म पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अगर आपको एक्शन मूवी देखने का शौक है तो इसे देख सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories