Monday, January 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025: रामभद्राचार्य के शिविर में बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री का...

Maha Kumbh 2025: रामभद्राचार्य के शिविर में बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री का जमेगा रंग, जानिए Kangana Ranaut से लेकर Akshara Singh तक देंगी खास प्रस्तुति

Date:

Related stories

Kangana Ranaut: Sadhguru को सामने देख ये क्या करने लगी Emergency एक्ट्रेस, देखते रह गए Anupam Kher

Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंट्रोवर्सी को लेकर पॉपुलर...

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर काफी हर्षोल्लास देखा जा रहा है। ऐसे में 13 जनवरी से शुरू होने वाले विशेष अनुष्ठान का आयोजन 13 फरवरी तक होने वाला है। इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक से कई नामी चेहरे नजर आने वाले हैं। जहां 14 जनवरी को रामभद्राचार्य का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर हेमा मालिनी खास अंदाज में समा बांधती हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा कंगना रनौत से लेकर अक्षरा सिंह तक को आप इस दौरान देख सकते हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है Mahakumbh 2025 में तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य के शिविर में खास।

Mahakumbh 2025 में Kangana Ranaut से हटके ये सिंगर भी बांधेंगे समा

रिपोर्ट के मुताबिक 14 जनवरी को हेमा मालिनी शक्तिपुत्र पूजा नाटकनृत्य और मालिनी अवस्थी द्वारा बधाई गीत प्रस्तुत की जाएगी। वहीं 15 जनवरी को जुबिन नौटियाल की आवाज का जादू देखने को मिलेगा और यहां राम गीत संध्या में दर्शकों को बॉलीवुड सिंगर लुभाते हुए नजर आने वाले हैं। निश्चित तौर पर पिछले कुछ समय से Jubin Nautiyal की पापुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में महाकुंभ 2025 के दौरान लोग उनकी प्रस्तुति का आनंद उठा सकेंगे।

Mahakumbh 2025 के दौरान Kangana Ranaut से परे Akshara Singh देंगी सांस्कृतिक प्रस्तुति

कहा जा रहा है कि महाकुंभ 2025 के लिए मनोज तिवारी को 21 जनवरी को न्योता भेजा गया है तो वही 23 जनवरी को कंगना रनौत भी नजर आने वाली है। Kangana Ranaut इस दौरान खास प्रस्तुति देने वाली है और ऐसे में दर्शकों का मनोरंजन हो सकेगा। 24 जनवरी को अक्षरा सिंह सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश करती हुई नजर आने वाली है। निश्चित तौर पर भोजपुरी और हिंदी ऑडियंस के बीच Akshara Singh की अपनी एक पहचान है तो ऐसे में उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुति लोगों के लिए खास है।

Mahakumbh 2025 में ये नामी चेहरे भी आएंगे नजर

इसके अलावा नीति मोहन की आवाज का भी जादू देखने को मिल सकता है तो मनोज मुंतशिर 1 फरवरी को अपनी आवाज और कविता से लोगों को लुभाते हुए नजर आएंगे। इस मौके पर संजय दत्त, उदित नारायण सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे बड़े चेहरे भी दिखाई देने वाले हैं। महाकुंभ 2025 को लेकर बॉलीवुड सितारों का देखना निश्चित तौर पर आने वाले दर्शकों के लिए भी खास होने वाला है। हर साल Bollywood Stars का जमघट महाकुंभ के दौरान दिखाई देता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories