Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: गुरुवार को भी अश्विन कुमार की फिल्म महावतार नरसिम्हा ने ताबड़तोड़ कलेक्शन कर Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू को ढेर कर दिया। अहान पांडे की Saiyaara का हाल भी बुरा नजर आ रहा है लेकिन यह सच है कि लगभग 3 हफ्ते से यह बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। महावतार नरसिम्हा के सामने हरि हर वीरा मल्लू का ऑल टाइम कलेक्शन सामने आ गई है। इसके साथ ही वर्ल्डवाइड करीब 106 करोड़ रुपए की कमाई बताई जा रही है। आइए जानते हैं Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection का हाल क्या है और क्यों पवन कल्याण की फिल्म के दूसरे पार्ट पर ग्रहण लगा है।
Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection में Ashwin Kumar का दिखा दबदबा
जहां तक बात करें अश्विन कुमार के निर्देशन बनने वाली महावतार नरसिम्हा की 14वें दिन पर फिल्म की कमाई 5.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दूसरे गुरुवार को एनिमेटेड फिल्म का खुमार देखने को मिला और भारत में कुल कमाई 118.05 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ न फिल्म वर्ल्डवाइड भी अपना धमाल मचा रही है और लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। इसके सामने Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू का जादू नहीं चल सका है।
क्या बन पाएगी Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू का एक और पार्ट
महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कृष निर्देशित फिल्म की बोलती बंद होती दिखी है। दो हफ्ते तक कमाई करने के बाद भारत में इसकी कमाई 84.46 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है तो वहीं वर्ल्डवाइड करीब 106 करोड़ रुपए के आंकड़े पार कर चुकी है। हैरान कर देने वाली बात है कि अगर 200 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन होता तब जाकर कहीं मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को बनाने के बारे में सोच सकते थे। यह उन फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है जिसकी वजह से डिस्ट्रीब्यूटर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर्स को भी आर्थिक नुकसान हुआ है। Hari Hara Veera Mallu: Part 1 Sword vs Spirit के दूसरे पार्ट पर अब लोगों की नजरे रहने वाली है।
महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच Saiyaara की स्थिति
Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu से परे अगर सैयारा की बात करें तो 21वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को फिल्म की कमाई 1.85 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं फिल्म का भारत में कलेक्शन 308.45 करोड़ रुपए हो चुकी है। अहान पांडे और अनीत पड्डा का खुमार देखा जा रहा है।