Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: जहां एक तरफ साउथ के सुपरस्टार Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू लोगों के बीच जबरदस्त कमाल दिखा रही थी तो वहीं अश्विन कुमार के निर्देशन में बनने वाली एपिक एक्शन ड्रामा महावतार नरसिम्हा भी सिनेमाघर में धमाल दिखा रही है। यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कौन सी फिल्म Saiyaara के आगे कमाल दिखा पाती है। शनिवार को कमाई में उछाल सामने आया और वहीं महावतार नरसिम्हा का क्रेज लोगों में देखने को मिला। आइए जानते हैं किसकी कमाई का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection दर्शकों पर कौन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है।
महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में Pawan Kalyan का क्रेज
जहां तक बात करें हरि हर वीरा मल्लू की तो गुरुवार को रिलीज होने वाली पवन कल्याण की इस फिल्म में बॉबी देओल की नजर आए थे। इसने अपनी एक्टिंग से एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रही है। 24 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग करने वाली हरि हर वीरा मल्लू ने शनिवार को 9.86 करोड़ रुपए हैं जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। फैंस के बीच Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu का स्टारडम देखने लायक है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 9.86 करोड़ रुपए के बाद कुल कमाई 66.24 करोड़ रुपए हो गई है लेकिन महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या हाल है।
महावतार नरसिम्हा ने हरि हर वीरा मल्लू का नहीं किया बाल भी बांका
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट की बात करें तो Ashwin Kumar की महावतार नरसिम्हा ने ओपनिंग डे पर 1.3 करोड़ रुपए की कमाई हिंदी में की तो वहीं 3.25 करोड़ रुपये दूसरे दिन यानी शनिवार को कमाई रही । यह सिर्फ हिंदी में हुई कमाई है तो कुल कमाई 4.70 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जहां 1.25 करोड़ रुपए तेलुगु में 50 लाख के आसपास कमाई बताई जा रही है।
Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection से हटके Saiyaara का हाल
वहीं इस सबसे हटके अगर बॉलीवुड की फिल्म सैयारा की बात करें तो इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की गजब एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस रोमांटिक फिल्म ने दूसरे शनिवार को भी कमाई में एक जबरदस्त छाप छोड़ने में कामयाब रही है। रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन पर फिल्म की कमाई 26.5 करोड़ रुपये रही और यह 219.24 करोड़ से ज्यादा छाप चुकी है.