सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनMahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection: पवन कल्याण की Hari Har...

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection: पवन कल्याण की Hari Har Veera Mallu के बाद विजय देवरकोंडा का बंटाधार, Ashwin Kumar बने कमाई किंग

Date:

Related stories

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection: अश्विन कुमार की महावतार नरसिम्हा की बात करें तो यह लगातार ट्रेंड कर रही है और फैंस के बीच इसका क्रेज किस कदर है यह बताने की जरूरत नहीं है। महावतार नरसिम्हा vs किंगडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एनिमेटेड फ़िल्म को लेकर दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में देखी जा रही है। इस सबके बीच Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection आपको हैरान कर सकता है। कहा जा रहा है जो निश्चित तौर पर हाल ही में रिलीज होने वाली सैयारा, पवन कल्याण की Hari Har Veera Mallu, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2 सबके लिए मुसीबत बनकर खड़ी हुई। इस सब के बीच Vijay Deverakonda की भी हवा टाइट होती नजर आई है।

Ashwin Kumar की बादशाहत महावतार नरसिम्हा vs किंगडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बनी मुसीबत

जहां तक बात करें Sacnilk के मुताबिक महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 21 की तो 2.70 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 188 करोड़ की कमाई भारत में कर चुकी है और कन्नड़ से लेकर तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में कमाई का सिलसिला जारी है। Mahavatar Narsimha vs Kingdom Collection से क्या कमाल करती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि Ashwin Kumar का जलवा लगातार देखा जा रहा है।

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection के सामने हरि हर वीरा मल्लू ही नहीं विजय देवरकोंडा भी फेल

इस सबके बीच अगर बात करें किंगडम की तो Vijay Deverakonda की फिल्म दूसरे गुरुवार यानी 15वें दिन पर सिर्फ 0.02 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह निश्चित तौर पर काफी शॉकिंग है और भारत में इसकी कमाई 51.94 करोड़ रुपए हुई है। बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ कमाने वाली विजय देवरकोंडा की फिल्म का हाल लोगों को हैरान कर रहा है। वहीं बात करें Hari Har Veera Mallu की तो भारत में इसका कुल कलेक्शन 87 करोड़ रुपए बताई जा रही है और पवन कल्याण की क्लोजिंग कमाई निश्चित तौर पर यह बताने के लिए काफी है कि उनका जलवा नहीं चल सका। फिल्म ने 34 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी।

इसमें कोई शक नहीं है कि अश्विन कुमार की महावतार नरसिम्हा ने हरि हर वीरा मल्लू ही नहीं बल्कि विजय देवराकोंडा पर भी ब्रेक लगा दी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories