सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनSS Rajamouli के कैद में फंस गए Mahesh Babu! सोशल मीडिया पर...

SS Rajamouli के कैद में फंस गए Mahesh Babu! सोशल मीडिया पर इस अंदाज़ में किया फिल्म का ऐलान, Priyanka Chopra ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

बाहुबली फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाले डायरेक्टर SS Rajamouli ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए एसएस राजामौली ने लोगो के मन की हलचल को बढ़ा दिया है। वहीं एसएस राजामौली के इस पोस्ट पर महेश बाबू और Priyanka Chopra ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद इस बात की पुष्टी हो गई है कि प्रियंका चोपड़ा और Mahesh Babu एसएस राजामौली के अगले फिल्म का हिस्सा बनने वाली है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

SS Rajamouli के पोस्ट में इसलिए कैद हुए महेश बाबू

दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर SS Rajamouli ने एक पोस्ट को साझा किया है। पोस्ट में Mahesh Babu को टैग भी किया गया है। वीडियो में एसएस राजामौली ने अपने हाथ में एक पासपोर्ट लिया हुआ है। और साथ ही एक शेर को पींजरे में कैद करने के दृश्य को दिखाया जा रहा है। बता दे कि एसएस राजामौली के इस पोस्ट पर महेश बाबू और Priyanka Chopra ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहाँ एक तरफ महेश बाबू ने फिल्मी अंदाज़ मे अपने फिल्म के डायलॉग को साझा किया है। तो वही प्रियंका ने भी अपने रिएक्शन से फैन्स के मन की उलझन को सुलझा दिया है.

Watch This Video

Priyanka Chopra ने पहले भी दिया था हिंट

जानकारी के लिए बता दे कि SS Rajamouli लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म के लिए चर्चा में है। वही अब एसएस राजामौली के इस पोस्फिट से ये साफ हो गया है कि फिल्म SSMB29 में Mahesh Babu के साथ प्रियंका चोपड़ा नज़र आएँगे। बता दे कि हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉम पर हैदराबाद आने की खबर को साझा किया था। साथ ही एक्ट्रेस Priyanka Chopra ने कैप्शन में अपने नए सफर की शुरुआत की भी बात कही थी। जिसके बाद से ही फैन्स को कोई अच्छी खबर की उम्मीद थी।







Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories