Malaika Arora: बीते दिन मलाइका अरोड़ा के फैंस को तगड़ा झटका लगा था जब यह खबर आई थी कि 13 साल पुराने सैफ अली खान मामले में उन्हें जमानती वारंट जारी किया गया। हालांकि लेटेस्ट पोस्ट को देखने के बाद इतना तो साफ है कि मलाइका फिलहाल अपने बेस्ट फेज को एंजॉय कर रही है। इस दौरान वह अपने चाहने वाले को भी इससे रूबरू करवा रही हैं। Malaika Arora ने उन खास चीजों की तस्वीरें शेयर की है जो उनकी जिंदगी में मायने रखती हैं और जो पसंदीदा है। आइए जानते हैं कानूनी पचड़े में में फंसी मलाइका की पसंदीदा चीजों की लिस्ट में क्या-क्या शामिल है।
खाने से लेकर म्युजिक और ड्रेस तक को लेकर मलाइका अरोड़ा ने किया खुलासा
Malaika Arora सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं, “यह मेरी कुछ पसंदीदा चीज हैं।” जहां पहली तस्वीर में वह बीयर बार के सामने पोज देती हुई दिख रही है। वह अपनी पेट कैट पर भी प्यार लुटाती हुई नजर आई तो एक तस्वीर में वह शॉर्ट और क्रॉप टॉप में ghibli ट्रेंड को फॉलो करती हुई दिखी। एक फोटो में कोच पर बिकनी लुक में दिखी। इसके अलावा वह अपनी फेस मास्क से लेकर फेवरेट म्यूजिक और पसंदीदा खाने की झलक भी फैंस को दिखाती है।
Malaika Arora के चाहने वालो के लिए खास है यह पोस्ट
वहीं इस पोस्ट में मलाइका अरोड़ा यह भी खुलासा करती है कि उन्हें झपकी लेना काफी पसंद है। एक्ट्रेस अपनी मां और बहन की भी तस्वीर दिखाती हुई नजर आई और कॉफी के लिए भी प्यार को जगजाहिर करती हुई देखी। इन फोटोज को 60000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लोग इस पर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। यह पोस्ट मलाइका अरोड़ा के चाहने वालों के लिए खास है क्योंकि यह उनकी जिंदगी की हर पसंदीदा चीजों की झलक दिखती है।
जहां तक बात करें Malaika Arora की तो बीते दिन वह काफी विवादों में आई। दरअसल 2012 के Saif Ali Khan मारपीट मामले में गवाह के तौर पर उन्हें पेश होने के लिए कहा गया और वह हाजिर नहीं हुई। इस मामले में अब 29 अप्रैल को एक्ट्रेस को बुलाया गया है।