Home मनोरंजन Malti Chahar ने क्या बिग बॉस 19 मेकर्स के इशारे पर तान्या...

Malti Chahar ने क्या बिग बॉस 19 मेकर्स के इशारे पर तान्या मित्तल को किया टारगेट, शॉकिंग खुलासे जान भड़के फैंस ने उठाई एक्शन लेने की मांग

Malti Chahar: मालती चाहर ने बिग बॉस 19 को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और तान्या मित्तल के फैंस भड़के हुए एक्शन की मांग करते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं क्यों मेकर्स की बढ़ी मुश्किलें।

Malti Chahar
Photo Credit- Google Malti Chahar

Malti Chahar: बिग बॉस 19 भले खत्म हो गया हो लेकिन इस सीजन का खुमार फिलहाल फैंस से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस सब के बीच मालती चाहर भी लगातार चर्चा में बनी हुई है। दीपक चाहर की बहन ने बिग बॉस 19 से निकलने के बाद कुछ ऐसा कहा है जो आपको हैरान कर सकता है। वही इस खुलासे को जानने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे है। तान्या मित्तल को लेकर कहीं गई इस बात को लेकर उनके फैंस बिफरे हुए दिख रहे हैं। आइए जानते हैं बिग बॉस 19 से निकलकर आखिर मालती चाहर ने ऐसा क्या कहा जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर अलग ही गहमागहमी शुरू हो गई है।

Malti Chahar ने बिग बॉस 19 क्रिएटर के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा

टेलीचक्कर द्वारा शेयर किए गए इस रिपोर्ट के साथ बताया गया है कि मालती चाहर ने माना कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री के बाद उन्हें तान्या मित्तल को टारगेट करने के लिए कहा गया था। मालती चाहर ने कहा कि शुरुआत में मैंने कुछ चीज की थी। इस दौरान मैंने तान्या को टारगेट किया लेकिन शो में वे सब बदलाव करने थे। यह क्रिएटर के साथ एक डिस्कशन था उसके बाद में जैसे भी थी वह मैं ही थी।

मालती चाहर को इस बात का अफसोस

इसके साथ ही बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट मालती चाहर यह भी कहती है कि काश मैंने सोचा होता की कहानी मेरे खिलाफ जाएगी लेकिन अब लोग धीरे-धीरे मेरा पक्ष भी समझ रहे हैं।ऐसे में मालती ने यह बात साफ कर दिया कि तान्या मित्तल को उन्होंने जानबूझकर टारगेट किया था और उनसे की गई लड़ाई भी एक पार्ट रहा है।

मालती चाहर के खुलासे पर आग बबूला हुए तान्या मित्तल के फैंस

वहीं मालती चाहर के इस खुलासे को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल के फैंस भड़क उठे हैं और जस्टिस की मांग करने लगे। लोग बिग बॉस 19 मेकर्स पर सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं। एक ने कहा तुम सब लोग मेंटली हरासमेंट किया है तान्या को इसका नतीजा तुम लोग भुगतोगे तान्या मित्तल स्ट्रिक्ट एक्शन लो। वहीं कुछ लोग तान्या को बिग बॉस 19 का असली विनर बता रहे हैं तो कुछ शो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं।

Exit mobile version