गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025
होममनोरंजनMamta Kulkarni का सन्यासिनी कपड़े उतारने और एफआईआर की मांग के बीच...

Mamta Kulkarni का सन्यासिनी कपड़े उतारने और एफआईआर की मांग के बीच यू-टर्न, क्या दाऊद इब्राहिम को नहीं मानती आतंकवादी, जानिए अपडेट

Date:

Related stories

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड की दुनिया से ममता कुलकर्णी भले ही दूर हो गई हो लेकिन विवादों से उनका नाटक छूटने का नाम नहीं ले रहा है और कहीं ना कहीं उनके बेबाकी हर बार भारी पड़ जाती है। इस सब के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह दाऊद इब्राहिम को लेकर बात करती नजर आई। इस दौरान वह कह देती है कि उनका दाऊद इब्राहिम से कोई लेना-देना नहीं है। जिसे मैं जानती उसने कभी बम ब्लास्ट या कोई एंटी नेशनल चीज नहीं की थी। हालांकि सोशल मीडिया पर विरोध के बाद ममता कुलकर्णी ने यू लिया और सफाई दी है। अब कौन है वो जिसने ममता कुलकर्णी से सन्यासिनी कपड़े उतारने की बात कही है।

दाऊद इब्राहिम को लेकर क्या बोली थी ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कहती है कि “मेरा दाऊद इब्राहिम से कोई लेना देना नहीं है किसी एक का नाम जरूर था लेकिन आप देखिए उसने देश के अंदर कोई बम ब्लास्ट या एंटी नेशनल चीज नहीं की थी। मैं उसके साथ नहीं हूं लेकिन वह कोई आतंकवादी नहीं है। आपको निश्चित तौर पर फर्क समझ में आना चाहिए आप जब उसका नाम लेते हैं जिसके साथ मेरा नाम जुड़ा है उसने मुंबई में कभी बम ब्लास्ट नहीं किया कभी सुना है। दाऊद से मैं कभी नहीं मिली।”

ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम चैप्टर को ऐसे किया खत्म

हालांकि बाद में ममता कुलकर्णी ने एक और वीडियो को शेयर किया और कहा कि उन्होंने जो भी कहा था वह दाऊद इब्राहिम के बारे में नहीं बल्कि विक्की गोस्वामी के बारे में था। उनसे उनका नाम जुड़ा था कुछ क्षण के लिए ही जुड़ा था लेकिन इंटरव्यू में उन्होंने उन्ही की बात की थी। ममता कुलकर्णी कहती थी है कि क्या कभी आपने सुना है कि विक्की गोस्वामी ने कोई बम ब्लास्ट किया या कोई ऐसी एंटी नेशनल चीज की। मैंने सिर्फ या कहा था कि मैं दाऊद इब्राहिम को नहीं जानती ना ही उससे मिली हूं और मीडिया ने इसे गलत तरीके से पेश किया। विरोध कर रहे लोगों को ममता कुलकर्णी ने दोबारा से वीडियो सुनने की बात की है।

Mamta Kulkarni का हो रहा चौतरफा विरोध

रिपोर्ट्स की माने तो मुजफ्फरनगर जनपद स्थित योग साधना आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर जी महाराज ने नाराजगी जाहिर करते हुए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही सन्यासियों की तरफ से सन्यासिनी कपड़े उतारने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा ममता कुलकर्णी के लिए देखा जा रहा है।

सलमान खान शाहरुख खान जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी ममता कुलकर्णी किसी समय में काफी पसंद की जाती थी लेकिन अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की अफवाहों के बाद वह इंडस्ट्री से लुप्त हो गई और अब साध्वी बनकर वापस आई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories