मंगलवार, नवम्बर 4, 2025
होममनोरंजनMastiii 4 Trailer: 'अब करुंगा गंदी बात…' रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और...

Mastiii 4 Trailer: ‘अब करुंगा गंदी बात…’ रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय ने की हर हद पार, भूलकर भी परिवार के सामने देखने की ना करें गलती

Date:

Related stories

Mastiii 4 Trailer: रितेश देशमुख विवेक ओबेरॉय और आफ़ताब शिवदासानी की मस्ती और ग्रैंड मस्ती क्या आपने देखी है। अगर हां तो मस्ती 4 देखकर हिलने वाले हैं जिसमें डबल मीनिंग के साथ फन और एंटरटेनमेंट लाने में कोई कमी नहीं रहने दी गई है। सोशल मीडिया पर मस्ती 4 ट्रेलर देखकर यूजर्स हैरान रह गए हैं क्योंकि इस लेवल का एंटरटेनमेंट तो शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। ऐसे में मस्ती 4 ट्रेलर देखने से पहले यह जरूरी है कि आप इसे किसी और के सामने प्ले करने की गलती ना करें। खासकर अपने परिवार के लोगों के सामने क्योंकि यह उम्मीद से हटके है।

इन स्टार्स से Mastiii 4 Trailer है धमाल और फूल ऑन गोलमाल

मस्ती 4 ट्रेलर की बात करें तो इसमें डबल मीनिंग की कोई कमी नहीं है जहां इस बार विवेक ओबेरॉय के साथ अरशद वारसी रितेश देशमुख आफ़ताब शिवदासानी तुषार कपूर के साथ रूही सिंह नजर आने वाली है। इसके अलावा श्रेया शर्मा और नरगिस फाखरी भी फुल ऑन धमाका करने वाली है जहां तक इस मस्ती 4 ट्रेलर की बात करें तो इसे शेयर करते हुए कहा गया, “इस साल मस्ती 4 फुल धमाल और गोलमाल के साथ।” जहां हर एक सीन आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देने वाला है।

डबल मीनिंग के साथ गंदी बातें करते आफ़ताब शिवदासानी, रितेश देशमुख विवेक ओबेरॉय को देख होगी हैरानी

जहां इस वीडियो में एक जगह पर रितेश देशमुख यह कहते हुए नजर आते हैं कि अच्छी बातें कर ली बहुत अब करूंगा गंदी बात। हर एक सिम में डबल मीनिंग को जिस तरह से दिखाया गया है वह वाकई काफी मजेदार है लेकिन इस ट्रेलर को देखकर आपको थोड़ी हैरानी भी हो सकती है। लंबे अरसे के बाद कुछ इस तरह की फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में वापसी करने वाली है। गौरतलब है मस्ती और मस्ती के सभी पार्ट्स को लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी और ऐसे में 21 नवंबर 2025 को एक बार फिर सिनेमाघर में गजब सुनामी आ सकती है।

मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर ऑडियंस का एक अलग ही जोश नजर आ रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories