Mere Husband Ki Biwi Review: Arjun Kapoor Bhumi Pednekar और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘Mere Husband Ki Biwi’आज रिलीज हो गई। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट में इसे लेकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच अमित भाटिया नाम के प्रोफाइल से एक ऐसा रिव्यू शेयर किया गया है जो वाकई काफी मजेदार है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते हैं आखिर ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ रिव्यू में क्या कह रहा है यह शख्स जो चर्चा में है। अमित भाटिया के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी और बॉलीवुड में अर्जुन कपूर के अच्छे दिन आ गए हैं।
Mere Husband Ki Biwi Review में जानें Arjun Kapoor और स्टार कास्ट की एक्टिंग का कमाल
वीडियो शेयर करते हुए खुद को एबीपी न्यूज़ एडिटर बताने वाले ने लिखा, “मेरे हस्बैंड की बीवी एक अच्छी टाइम पास एंटरटेनर है जो आपको काफी पसंद आ सकती है। इसका पहला पाठ ठीक-ठाक है लेकिन दूसरा पार्ट जबरदस्त है। सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग है भूमि पेडनेकर और Rakul Preet Singh के सीन। दोनों ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग से अपनी एक अलग छवि बनाई है। इसके अलावा अर्जुन कपूर की एक्टिंग की भी तारीफ की गई है। हर्ष गुजराल अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और Mere Husband Ki Biwi में उन्होंने इस पर बखूबी काम किया है। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म को सोशल मीडिया पर भी मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
Mere Husband Ki Biwi Review में Arjun Kapoor की तारीफ में कहीं ये बात
अमित भाटिया एक वीडियो को शेयर कर कहते हैं, “अच्छे दिन एक तो दिल्ली में बीजेपी के आ गए हैं तो दूसरे अर्जुन कपूर के चल रहे हैं. पिछले फिल्म में बहुत सारे हीरो पीछे पड़े थे इस फिल्म में दो खूबसूरत हीरोइन पीछे पड़ी है। मेरे हस्बैंड की बीवी का ट्रेलर मुझे वाहियात लगा था लेकिन पिक्चर अच्छी टाइम पास एंटरटेनर है। भैया इस पिक्चर ने आपको पेंशन स्कीम बताने का शेयर मार्केट समझने का वादा तो किया नहीं था। जो ट्रेलर में निभाया था उससे बढ़कर दिखाया।” Mere Husband Ki Biwi रिव्यू की बात करें तो इसे फैंस जबरदस्त कॉमिक एंटरटेनमेंट बता रहे हैं।