Mirai Movie Review: तेजा सज्जा की फिल्म मिराई को लेकर फैंस के बीच एक गजब उत्साह बरकरार था लेकिन इस सबके बीच बॉक्स ऑफिस पर आखिर यह क्या कमाल दिखा रही है। मिराई को देखने के बाद लोगों का क्या कहना है और इसे किस तरह के रिव्यू मिल रहे हैं। Mirai Movie Review की बात करें तो फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि यह बेहद मनोरंजक फ़िल्म है जिसे 3.5 स्टार दिया गया है। Teja Sajja की कहानी आपको कुर्सी पर बांधकर रख सकती है जिसका इंटरवल और अंत काफी रोमांचक होने वाला है।
मिराई मूवी रिव्यू में मिस ना करें ये बातें
Mirai Movie Review में शानदार वीएफएक्स और भावनात्मक कहानी में बहाव तेजा सज्जा की फिल्म की खासियत है। निर्देशक कार्तिक ने एक ऐसी फिल्म बनाई है जिसका लेखन से लेकर दृश्य तक खास है। इसमें पौराणिक कथाओं और वर्तमान पात्रों का सम्मिश्रण एक बेहतरीन कृति है। हाई-वोल्टेज इंटरवल ब्लॉक तो सेकंड पार्ट की शुरुआत में एक्शन सेट-पीस और शानदार अंत आपको कुर्सी पर बांधने रखेगी।
क्या है Teja Sajja की मिराई में नेगेटिव
मिराई मूवी रिव्यू की बात करें तो इसके नकारात्मक पक्ष फर्स्ट पार्ट में कॉमेडी वाले हिस्से को तरण आदर्श में जबरदस्ती बताया है। वहीं पुलिस वाले ट्रैक को भी बेतु काबताया गया है जो रनटाइम के लिए है।
जानिए क्या है Mirai Movie Review में खासियत
फिल्म की सबसे बड़ी खूबियों में से एक है इसका VFX – जो सहजता से एकीकृत है और कहानी को छुपाने के बजाय उसे और निखारता है। Mirai Movie Review में खासियत की बात करें तो यहां VFX जो कहानी को छुपाने की बजाय और रोमांचक बनाता है। तेजा सज्जा ने इसमें कमाल का अभिनय किया है। मनोज मांचू अपने प्रभावशाली एक्टिंग से फिल्म के मजदूर स्तंभ बन कर दिखे। इसके अलावा श्रिया शरन जगपति बाबू की उपस्थिति इससे और भी कमाल की बना रही है। तेलुगु इंडस्ट्री एक और जीत बताते हुए मिराई को रोमांचक बताया गया है।
ऐसे में अगर आप भी पैन इंडिया फिल्म को देखना पसंद करते हैं तो आप Teja Sajja की मिराई को सिनेमाघरों से देखने के लिए जा सकते हैं।