Mohanlal: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले मोहनलाल फिलहाल अपनी फिल्म L2: Empuraan को लेकर चर्चा में है जहां उनकी फिल्म 27 मार्च को रिलीज हो रही है। इस सब के बीच फैंस के बीच विवादों में आ गए साउथ एक्टर पर फैंस बिखरे हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें अल्लाह की प्रार्थना करने के लिए कहते दिखे लेकिन यह पूरा मामला क्या है जो निश्चित तौर पर लोगों को हैरान कर देने के लिए काफी है। दरअसल उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां वे प्रार्थना करते हुए सबरी वाला मंदिर में नजर आए लेकिन सबरीमाला मंदिर के एक रसीद को लेकर फैंस उन्हें फटकार लगाने लगे।
क्यों L2: Empuraan एक्टर Mohanlal से खफा हो गए उनके फैंस
सबरीमाला मंदिर से मोहनलाल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जहां वह अपने दोस्त मामूट्टी की सेहत के लिए पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। Mammootty के कैंसर से पीड़ित होने की खबर बीते कुछ समय से लगातार जोरों पर है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर सबरीमाला मंदिर के रसीद पर लिखा हुआ मामूट्टी का नाम वायरल हो रहा है जहां उनका असली नाम Muhammad Kutty Ismail Paniparanbil लिखा गया है। अब ऐसे में उनके कुछ फैंस को यह बात पसंद नहीं आई कि Mohanlal इस्लाम धर्म के अनुयाई के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
मोहनलाल ने हेटर्स की कर दी बोलती बंद
बिफरे हुए Mohanlal के फैंस यहां तक कह रहे हैं कि अल्लाह से ही प्रार्थना करो। हालांकि इस मामले में मोहनलाल ने खुद चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि पूजा करना पर्सनल मेटर है। इस बारे में बेवजह किसी को भी बात बनानी नहीं चाहिए। कोई भी धार्मिक विवाद बेवजह करना आपके बारे में बताता है।
बता दें कि Mohanlal को लेकर यह विवाद उस समय जोरों पर है जब गुरुवार यानी 27 मार्च को उनकी फिल्म L2: Empuraan रिलीज होने वाली है जिसे लेकर एक जबरदस्त हाइप बना हुआ है।