Tuesday, December 10, 2024
Homeमनोरंजन'मेरी परवरिश में AR Rahman की महत्वपूर्ण भूमिका…' लिंकअप रूमर्स पर Mohini...

‘मेरी परवरिश में AR Rahman की महत्वपूर्ण भूमिका…’ लिंकअप रूमर्स पर Mohini Dey ने कर दी लोगों की बोलती बंद, यहां जाने सच्चाई

Date:

Related stories

‘दया कुछ तो गड़बड़..,’ पति से अलग हुईं Mohini Dey तो बढ़ी यूजर्स की उत्सुकता, AR Rahman को लेकर दागे कई सवाल

Mohini Dey: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आज मोहिनी डे (Mohini Dey) और एआर रहमान की चर्चा जोरों पर है। मोहिनी डे और एआर रहमान का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड भी कर रहा है।

Mohini Dey On AR Rahman: मशहूर संगीतकार ए आर रहमान (AR Rahman)  ने जब से अपनी पत्नी  सायरा बानो (Saira Banu) के साथ तलाक की घोषणा की तो एक शख्स को इसमें सबसे ज्यादा लपेटा गया वह कोई और नहीं बल्कि मोहिनी डे (Mohini Dey) हैं। मोहिनी डे और ए आर रहमान के लिंकअप रुमर्स काफी तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने लगी और दोनों को ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि इस सब के बीच मोहिनी ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो पर कहा कि ए आर रहमान मेरे लिए पिता तुल्य है। मेरी परवरिश में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह वीडियो निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए एक तमाचे से कम नहीं है जो दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप की अफवाहें फैला रहे थे। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Mohini Dey On AR Rahman को जानने के बाद अफवाह फैलाने वाले को झटका

दरअसल मोहिनी डे इस वीडियो में कहती है कि वह मेरे जीवन में फादर फिगर हैं और रोल मॉडल हैं मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि जिन्होंने मेरी परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनमें से एक है एआर यानी ए आर रहमान और मैं उन्हें काफी आदर करती हूं।वह मेरे पिता से थोड़े छोटे हैं और मेरी उम्र उनकी बेटी की तरह है। हम एक दूसरे के लिए काफी सम्मान और प्यार रखते हैं। मैं उनके साथ 8 साल तक उनके बैंड में बेसिष्ट के तौर पर काम करती रही। 5 साल पहले मैं अमेरिका चली गई और वहां अन्य पॉप कलाकारों के साथ कोलैब किया और मेरा खुद का भी अपना बैंड है।

Mohini Dey On AR Rahman: यह काफी दर्दनाक है

वहीं अंत में मोहिनी डे कहती हैं कि “खैर कहानी छोटी है लेकिन हमारे लिए कृपया दया दिखाएं और निजता का सम्मान करें क्योंकि यह काफी दर्दनाक है और यह किसी का पर्सनल मेटर है। इसके साथ-साथ मोहिनी डे ने कैप्शन में भी एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।

AR Rahman को लेकर अफवाहों पर Mohini Dey ‘निजता का करें सम्मान और ना करें झूठे दावे’

उन्होंने कहा, “मेरे और ए आर रहमान के खिलाफ़ इतनी सारी गलत सूचनाएँ और निराधार दावे देखना अविश्वसनीय है। यह अपराध लगता है कि मीडिया ने दोनों घटनाओं को अश्लील बना दिया है। मैं ए आर रहमान के साथ काम करने के अपने बचपन के दिनों का सम्मान करती हूं, जब मैंने उनके साथ 8.5 साल तक उनकी फ़िल्मों, टूर आदि में काम किया। यह देखना निराशाजनक है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान, सहानुभूति या सहानुभूति नहीं है। लोगों की मनःस्थिति देखकर मुझे दुख होता है। ए आर रहमान एक लीजेंड हैं और वे मेरे लिए पिता की तरह हैं! मेरे जीवन में कई रोल मॉडल और पिता समान लोग हैं जिन्होंने मेरे करियर और परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कुछ नाम बताऊं – मेरे पिता जिन्होंने मुझे संगीत के बारे में सब कुछ सिखाया (जिन्हें मैंने एक साल पहले खो दिया) मुझे किसी को कोई स्पष्टीकरण देने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन मैं नहीं चाहता कि यह मेरे दिन को बाधित करे, इसलिए कृपया झूठे दावे करना बंद करें और हमारी निजता का सम्मान करें।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सक

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories