Tuesday, May 20, 2025
Homeमनोरंजनकमजोर दिल वाले संभल जाएं! The Bhootnii में Mouni Roy खौफ से...

कमजोर दिल वाले संभल जाएं! The Bhootnii में Mouni Roy खौफ से मचाने आ रही तांडव, Palak Tiwari-Sanjay Dutt के Teaser को देख थरथरा उठेंगे आप

Date:

Related stories

Mouni Roy: पलक तिवारी और मौनी रॉय की The Bhootnii टीजर जारी किया गया है जिसमें संजय दत्त भी एक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। कहने में कोई शक नहीं है कि दोनों ही एक्ट्रेस को भूतनी के अंदाज में देखने के बाद आपकी निगाहें अटक जाएगी। कमजोर दिल वाले इसे संभल कर ही देखें। द भूतनी टीजर में Mouni Roy को देखने के बाद आप कांप उठेंगे क्योंकि वह नागिन से हटके इस बार भूतनी बनकर तबाही मचाने वाली है। संजय दत्त अपने अलग अंदाज से लोगों को लुभाने के लिए आ रहे है।

ट्विस्ट से भरपूर है Mouni Roy Palak Tiwari की The Bhootnii

मौनी रॉय की द भूतनी टीजर को शेयर करते हुए पलक तिवारी ने कैप्शन में लिखा, “इस गुड फ्राइडे डर को एक नई तारीख मिल गई है। फ्राईडे 18th पहले कभी ना देखी गई हॉरर एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए। The Bhootnii मचाएगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में।” द भूतनी टीजर की शुरुआत होती है संजय दत्त की आवाज से और हर तरफ अफरातफरी मची हुई है। आग की लपटें और भयावह दृश्य इस बात को बखूबी बयां कर रही है कि सुनामी आनी अभी बाकी है। वह कहते हैं, “गीता में लिखा है आत्मा अमर है अजर है शरीर के नष्ट होने पर भी इसका नाश नहीं होता और ऐसी आत्मा अगर किसी चाहत से जुड़ जाए मोहब्बत से जुड़ जाए।”

The Bhootnii में Mouni Roy के अलावा इन स्टार्स का दिखेगा दमखम

‘द भूतनी’ फिल्म की बात करें तो इसमें संजय दत्त के अलावा मौनी रॉय, Palak Tiwari, सनी सिंह आसिफ खान स्टार्स के तौर पर नजर आ रहे हैं। वहीं 1 मिनट 11 सेकंड सेकंड के टीजर ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है।सिद्धांत सचदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म को संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है। The Bhootnii में Mouni Roy और पलक तिवारी को भूतनी के किरदार में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करने लगे और इस टीजर को भर भर कर प्यार मिल रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories