Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनMr And Mrs Mahi Trailer: जाह्नवी का कोच बनकर अपने सपने को...

Mr And Mrs Mahi Trailer: जाह्नवी का कोच बनकर अपने सपने को जीने चले राजकुमार राव, रोमांस से लेकर ब्रेकअप तक का लगा तड़का

Date:

Related stories

Mr And Mrs Mahi Trailer: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर और मिसेज माही के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ऐसे में लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने ट्रेलर को लॉन्च कर दिया है। स्पेशल तरीके से आईपीएल के बीच माही की जिंदगी पर आधारित इस कहानी को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर आ गई है। लोग ट्रेलर देखने के बाद अलग फिल्म के लिए बेकरार हैं। एक बार फिर माही की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार करने लगे। आईए देखते हैं आखिर क्या है ट्रेलर में खास।

ट्रेलर है वाकई जबरदस्त

जहां तक ट्रेलर की बात करें तो इसमें राजकुमार राव के किरदार का नाम महेंद्र है जो अपने आप में खोए रहते हैं तो वही जाह्नवी कपूर माही की भूमिका में नजर आ रही है। इस ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि कैसे बार-बार नाकाम होने पर राजकुमार राव जाह्नवी कपूर को क्रिकेटर बनाने की ठान लेते हैं। वह उनके कोच बन जाते हैं लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि मिस्टर और मिसेज माही के बीच दूरियां आने लगती है। दोनों के बीच खूब रोमांस भी दिखाया गया है और फिर उनका ब्रेकअप दिल तोड़ने वाला है। ऐसे में फिल्म की कहानी जानने के लिए लोग बेताब हो गए हैं।

एक बार फिर छाई राजकुमार और जाह्नवी की जोड़ी

गौरतलब है कि इससे पहले भी जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव फिल्म ‘रूही’ में नजर आ चुके हैं। एक बार फिर मिस्टर और मिसेस माही में दोनों की जोड़ी चर्चा में है। दोनों ने अपने शानदार एक्टिंग और जबरदस्त केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लिया है।

कब रिलीज हो रही है फिल्म

शरण शर्मा के निर्देशन में बनी मिस्टर और मिसेस माही एक रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसे आप भरसक एंजॉय कर सकते हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर, अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा नजर आने वाले हैं। फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories