Mrunal Thakur: बिपाशा बसु को लेकर लगभग 11 साल पहले दिए गए बयान की वजह से मृणाल ठाकुर को काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। सन ऑफ़ सरदार 2 एक्ट्रेस ने अपनी तरफ से सफाई दी है और इशारा इशारों में Bipasha Basu को लेकर दिए गए बयान पर माफी भी मांग ली है। इसे देखने के बाद रेडिट यूजर्स के रिएक्शन बिपाशा बसु मामले में Mrunal Thakur की माफीनामे को देखने के बाद काफी शॉकिंग आ रहा है। Kareena Kapoor की वाट लगाते हुए नजर आए। आइए जानते हैं डिटेल्स जो एक नए कंट्रोवर्सी की शुरुआत कर दी है।
Bipasha Basu से मृणाल ठाकुर ने की माफी की मांग
इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बिपाशा बसु पर दिए गए बयान पर Mrunal Thakur ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, “19 साल की उम्र में मैं किशोरावस्था में कई बेतुकी बातें कहीं मुझे हमेशा अपनी आवाज का वजन समझ नहीं आता था। मजाक में भी शब्द कितना दुख पहुंचा सकते हैं यह समझ नहीं आता था लेकिन ऐसा हुआ और इसके लिए मुझे बहुत अफसोस है। मेरा इरादा कभी भी बॉडी शेम करने का नहीं था। यह एक इंटरव्यू में मजाक था जो हद से ज्यादा हो गया लेकिन मैं समझता हूं कि यह कैसे हुआ और काश मैं अपने शब्दों को अलग तरह से चुना होता। समय के साथ मैं इस बात को समझने लगी हूं कि सुंदरता हर रूप में होती है और अब मैं इसकी कद्र करती हूं।”
Mrunal Thakur के लिए क्या बोली थी बिपाशा बसु
गौरतलब है कि मृणाल ठाकुर का यह बयान Bipasha Basu द्वारा दी गई टिप्पणी के बाद आया है जो उन्होंने इशारों इशारों में कही थी। उन्होंने कहा था ,”मजबूत महिलाएं एक दूसरे को हमेशा ऊपर उठाती है। सभी खूबसूरत महिलाएं अपनी मांसपेशियों को मजबूत बनाए हम सबको स्ट्रांग होना चाहिए। मसल्स आपकी शरीर और आपके दिमाग को खूबसूरत बनाती है। इस पुरानी सोच को दिमाग से निकाल दीजिए कि महिलाएं मजबूत या शारीरिक तौर पर मजबूत नहीं होनी चाहिए।”
मृणाल ठाकुर ने खुद को बिपाशा बसु से बताया बेहतर
दरअसल Mrunal Thakur का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहती हुई नजर आती है कि Bipasha Basu का मर्दाना शरीर है। इसके अलावा वह अपने को स्टार से मजाक में कहती है, “तो जाकर बिपाशा से शादी कर लो मैं बहुत बेहतर हूं।”
रेडिट यूजर्स ने मृणाल ठाकुर विवाद को दिया नया मोड़

Mrunal Thakur Bipasha Basu को लेकर जंग चालू है लेकिन इस पर रेडिट यूजर ने रिएक्ट किया है जहां लोगों का कहना है कि करीना कपूर ने न जाने कई दफा बेतुकी बातें की है लेकिन उसे हमेशा रानी की तरह व्यवहार किया जाता है लेकिन मृणाल ठाकुर के साथ इस तरह का बर्ताव निश्चित तौर पर उसे नीचा दिखाने की कोशिश है। इसमें क्या गलत है कि अगर किसी ने किसी से बेहतर खुद को कह दिया। एक यूजर ने कहा नेपो गैंग अटैक करवा रहे हैं और मुझे शक है उसमें अनन्या शामिल है। हालांकि यह सिर्फ रेडिट यूजर्स के रिएक्शन है लेकिन आगे इस पर कौन से सेलिब्रिटी रिएक्ट करते हैं यह देखना दिलचस्प है।