रविवार, दिसम्बर 28, 2025
होममनोरंजनMumbai Police की किस उपलब्धि की तारीफ करते दिखे शाहरुख खान से...

Mumbai Police की किस उपलब्धि की तारीफ करते दिखे शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक, अमिताभ और अक्षय कुमार ने भी किया पोस्ट

Date:

Related stories

Mumbai Police: सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस अचानक ट्रेंड में है और उनकी तारीफ बॉलीवुड के तमाम सितारे करते हुए नजर आए जहां शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक ने पोस्ट किया। वहीं अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने भी रिएक्ट किया है।आखिर मुंबई पुलिस ने ऐसा क्या किया कि तमाम बॉलीवुड सितारे इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह सच है कि मुंबई पुलिस की तारीफ करने में ये सितारे कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर 10 साल होने और मुंबई के लोगों के लिए हर वक्त मौजूद रहने की तारीफ करते हुए सितारों ने पोस्ट किया है।

Mumbai Police को लेकर शाहरुख खान ने कहीं ये बात

मुंबई पुलिस के 10 साल के जश्न को लेकर शाहरुख खान ने लिखा, “70 मिनट नहीं पूरी जिंदगी का सवाल है और मुंबई पुलिस हमारी सेफ्टी के लिए अपने जिंदगी लगा दी है। धन्यवाद मुंबई पुलिस आपकी निस्वार्थ ड्यूटी के लिए और सोशल मीडिया पर शानदार 10 साल पूरे होने पर बधाई।”

सलमान खान ने इस तरह दी सलामी

वहीं इस दौरान सलमान खान ने कहा, “स्वागत नहीं करोगे सबसे क्रिएटिव सरदार अकाउंट का धन्यवाद मुंबई पुलिस साइबर सुरक्षा और डिजिटल अनुशासन पर नागरिकों को जागरूक करने के लिए। विश्वास टेक्नोलॉजी और सेवा के 10 साल पूरे होने पर बधाई।”

अमिताभ बच्चन ने क्या कहा मुंबई पुलिस को लेकर

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने भी x पर एक पोस्ट किया और कहा, “आज खुश तो बहुत होंगे हम, मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर 10 शानदार साल पूरे किए हैं। हमेशा मुंबई वालों की ऑनलाइन सुरक्षा करते हुए अच्छे लोगों की रक्षा करना और बुराई को रोकना, नागरिकों की सुरक्षा और गलत कामों को रोकने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है।”

मुंबई पुलिस की तारीफ में क्या बोले अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने लिखा, “चिल्ला चिल्लाकर इस स्कीम से कैसे बचे यह तो बताना पड़ेगा ना आपको सलाम मुंबई पुलिस हमारा साथ देने के लिए हमेशा हमारी सुरक्षा आपकी वजह से है। इतनी शानदार होने के लिए धन्यवाद।”

इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई पुलिस के पुराने पोस्ट को री शेयर करते हुए दिखे जो फिलहाल चर्चा में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories