Tuesday, April 22, 2025
Homeमनोरंजन'मां मेरी तड़प रही थी…' Manoj Kumar ने जब सुनाई थी पाकिस्तान...

‘मां मेरी तड़प रही थी…’ Manoj Kumar ने जब सुनाई थी पाकिस्तान से बिछड़ने की कहानी, जानें डॉक्टर्स को क्यों पीटा था?

Date:

Related stories

Manoj Kumar: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का जब भी जिक्र आता है तो उनका देशभक्ति गीत ‘हे प्रीत जहां की रीत सदा’ दिमाग में घूमने लगता है। आज इस शांत स्वभाव वाले अभिनेता को पंच तत्वों में विलीन कर दिया गया। आपको बता दें, गुजरे जमाने के सुपर स्टार मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में 4 अप्रैल को निधन हो गया था। एक्टरअब इस दुनिया में तो नहीं हैं लेकिन उनका 10 साल पुराना इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है। इसमें उन्होंने भावुक होते हुए पाकिस्तान से अलग होने का दुख बयां किया था। उन्होंने बताया किस India Pakistan Partition के समय किस तरह से गुस्से में डॉक्टर्स को पीट दिया था। इसका साथ ही अपनी मां की बेबसी को भी बयां किया था। खबरों की मानें तो, एक्टर का निधन मायोकार्डियल इन्फार्क्शन से हुआ। ये एक हार्ट से जुड़ी हुई समस्या है। उन्होंने Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital में अंतिम सांस ली।

जब India Pakistan Partition की Manoj Kumar ने सुनाई थी दर्दभरी कहानी

मनोज कुमार का ये 10 साल पुराना इंटरव्यू Dainik Jagran ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। जिसमें Bollywood Actor पाकिस्तान से अलग होने का अपना दर्द बयां कर रहे थे।

Watch Video

Video Credit: Dainik Jagran

एक्टर मनोज कुमार का जन्म पाकिस्तान के ऐब्टाबाद में हुआ था। जब भारत से पाकिस्तान अलग हुआ तो उन्हें भी परिवार के संग रिफ्यूजी कैंप में रहना पड़ा था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया है कि, आंखें भले ही कंट्रोल कर लूं लेकिन दिल बहुत रोता है। वह उस दौर को याद करते हुए बता रहे थे कि, मां मेरी चीखते हुए डॉक्टरों को बुला रही थी। लेकिन तब तक मेरे भाई ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मैं बहुत गुस्से में था मैंने डॉक्टर्स और नर्सों को पीटा था। इस दौरान मेरे पिता ने मुझे संभाला था। इसके बाद मेरे पिता ने अपने सिर की कसम खिलवाई थी कभी किसी को नहीं मारोगे, तब से कभी किसी को नहीं मारा। इस इंटरव्यू के दौरान एक्टर काफी भावुक और बेबस नजर आ रहा था।

मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में भावुक दिखे Amitabh Bachchan

आपको बता दें, आज बॉलीवुड सितारे Manoj Kumar को जुहू के पवनहंस श्मशान घाट में अंतिम विदाई दी गई।

अंतिम संस्कार के दौरान बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स के साथ दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे। इस दौरान वह काफी भावुक और खामोश दिखे। न्यूज एजेंसी ANI ने अंतिम संस्कार की वीडियो को पोस्ट किया है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories