Nadeem Khan: कौन है यह ‘धुरंधर’ एक्टर जो 10 साल से नौकरानी का कर रहा था बलात्कार, एरेस्ट होने के बीच काले कारनामे ने कंपा दिया रूह

Nadeem Khan: धुरंधर फिल्म में नदीम खान ने अपनी एक्टिंग से भले ही आपका दिल जीता हो लेकिन उन्हें लेकर अरेस्ट होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। कहा जा रहा है कि अपने घर में काम करने वाली महिला के साथ वह लगातार 10 साल से बलात्कार कर रहे थे।

Nadeem Khan: 10 साल तक अपने घर में काम करने वाली महिला के साथ बलात्कार करने वाले एक्टर नदीम खान ने लोगों को हैरान कर दिया है जब यह खबर सामने आई तो लोगों को उनके कांड पर भरोसा नहीं हुआ। जी हां, धुरंधर जैसी फिल्म में अपने किरदार से चर्चा बटोरने वाले नदीम खान पर कथित तौर पर उनकी नौकरानी ने यह आरोप लगाया। महिला ने कहा है कि शादी का झांसा देकर उनके साथ लगभग 10 साल से नदीम खान रिश्ता बना रहा था और उसका बलात्कार कर रहा था। मानसिक तौर पर प्रताड़ित होने वाली महिला ने सख्त कदम उठाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

शादी की लालच देकर नदीम खान ने महिला को बनाया मोहरा

नदीम खान के घर में काम करने वाली महिला की माने तो 2015 से यह घटनाक्रम चल रहा है जहां एक्टर ना सिर्फ नौकरानी के साथ बलात्कार करते थे बल्कि मानसिक तौर पर प्रताड़ित भी करते थे। महिला के मुताबिक एक्टर ने उन्हें शादी का झांसा दिया था और उनके साथ सालों से रिश्ता बना कर रखे थे। जब धुरंधर एक्टर ने साफ तौर पर शादी करने से इनकार कर दिया। ऐसे में महिला ने पुलिस की तरफ रुख किया और शिकायत दर्ज करवाई।

Nadeem Khan को लेकर कुकर्म ने किया सबको हैरान

रिपोर्ट की माने तो धुरंधर एक्टर नदीम खान को मालवणी पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और उन पर जांच की जा रही है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह बागी कहा जा रहा है कि नदीम खान ने ना सिर्फ घर में काम करने वाली बल्कि इससे पहले भी कई महिलाओं के साथ इस तरह की चाल चली है। शादी का झांसा देकर उनके साथ रिश्ता बनाते थे। फिलहाल पुलिस अरेस्ट करने के बाद जांच कर रही है। घर में काम करने वाली महिला के साथ लगातार 10 साल से इस तरह से बलात्कार करने वाले धुरंधर एक्टर के कुकर्म ने हर किसी को झकझोर रख दिया है।

नीना गुप्ता की वध में नजर आने वाले नदीम खान को आखिरी बार धुरंधर में देखा गया था। इसके अलावा वह कई और फिल्मों में भी साइड रोल में नजर आ चुके हैं।

 

Exit mobile version