इन दिनो Naga Chaitanya लगातार अपनी आने वाली फिल्म थांडेल के प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म को इसी साल रिलीज़ किया जाएगा। हाल ही में फिल्म के हिन्दी पोस्टर लॉन्च के इवेंट को होस्ट किया गया था। वही अब एक वीडियों में नागा चैतन्य ने आमिर खान की तारीफ में शब्दों के फूल बरसाए है। एक्टर ने इवेंट के दौरान Aamir Khan को अपना लकी चार्म बताया है। आईए एक नज़र डालते है पूरे किस्से पर। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर नागा चैतन्य ने आमिर खान को क्यो कहा लकी चार्म। तो पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Naga Chaitanya के फिल्म के लिए लकी है आमिर खान?
दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में नागा चैतन्य और आमिर खान दोनो एक साथ नज़र आ रहे है। ये वीडियो एक इवेंट की है। वीडियो में नागा चैतन्य Aamir Khan की तारीफ करते हुए उन्हे अपना लकी चार्म बता रहे है। बता दे कि एक्टर ने अपनी और आमिर के एक किस्से को भी लोगो के सामने उजागर कर दिया है। दरअसल नागा चैत्नय ने कहा कि उनकी फिल्म लव स्टोरी के ट्रेलर को देखने के बाद आमिर ने उनकी तारीफ की थी। साथ ही फिल्म के स्क्रिनिंग पर आने की ईक्षा जताई थी। जिसके बाद फिल्म लव स्टोरी हिच हो गई थी। इसके साथ ही Naga Chaitanya ने ये भी कहा कि अगर उनकी नई फिल्म भी हिट हो जाती है तो वो आमिर को हर फिल्म में बुलाएंगे।
Watch This Video
#NagaChaitanya BIG STATEMENT – #Amirkhan Sir you’re my LUCKY CHARM Please Attend all my EVENTS 😳😳😳🔥🔥🔥#NagaChaitanya – #Thandel – HYPE Increasing DAY BY DAY in all States ✅
— GetsCinema (@GetsCinema) January 31, 2025
pic.twitter.com/8zhOtfDb1a
Aamir Khan की एंट्री फैन्स के लिए है एक जश्न
जानकारी के लिए बता दे कि नागा चैतन्य की फिल्म थांडेल जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में नागा चैतन्य के साथ साई पल्लवी भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी। वही फिल्म में Aamir Khan की भी एक स्पेशल अपियरेंस देखी जाएगी। नागा चैतन्य की फिल्म थांडेल में आमिर खान की मौजूदगी फैन्स के लिए जश्न से कम नही है। फैन्स Naga Chaitanya की फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। साथ ही फिल्म से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी जता रहे है।