सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनNetflix Releases This Week: पुष्पा स्टार से लेकर काजोल तक का दबदबा,...

Netflix Releases This Week: पुष्पा स्टार से लेकर काजोल तक का दबदबा, दिल जीत लेगा वीकेंड पर Maa सहित ये ड्रामे

Date:

Related stories

Netflix Releases This Week: अगर आप भी OTT लवर है और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले ड्रामे का इंतजार करते हैं तो यह हफ्ता आपके लिए खास होने वाला है जहां मिस्ट्री और सस्पेंस की कोई कमी नहीं रहने वाली है। पुष्पा स्टार फहद फाजिल से लेकर काजोल तक नेटफ्लिक्स पर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और Netflix Releases This Week जाहिर तौर पर फैंस की बेकरारी बढ़ा सकती है। ऐसे में इस वीकेंड आप भी अपने बाहर जाने का प्लान छोड़ घर बैठे मां से लेकर Maareesan को एंजॉय कर सकते हैं।

Bon Appetit, Your Majesty को करें Netflix Releases This Week में एंजॉय

Credit- Netflix

अगर आप कोरियन ड्रामे को पसंद करते हैं तो यह सीरीज सिर्फ आपके लिए है जो 23 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। बोन एपेटिट योर मेजेस्टी एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें कहानी हर सीन में एक अलग मोड़ लेने वाली है।

Hostage भी है लिस्ट में

Credit- Netflix

अगर आप पिछले लंबे समय से किसी राजनीतिक शो का इंतजार कर रहे थे तो इस हफ्ते आपका रोमांच दोगुना होने वाला है क्योंकि एक अलग कहानी आप इंजॉय कर सकते हैं। यह पॉलिटिक्स प्रेमी के लिए खास होने वाला है। यह एक रोमांचक और तनावपूर्ण कहानी है जिसमें दो शक्तिशाली नेताओं को व्यक्तिगत और राजनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और यह ब्रिटिश प्रधानमंत्री और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आसपास घूमती है जो 21 अगस्त को दस्तक देगी।

AEMA नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में है खास

Credit- Netflix

जहां तक AEMA की बात करें तो इसके लिए फैंस का खुमार काफी अलग लेवल का देखा जा रहा है और यह 22 अगस्त को रिलीज होने वाली है। दक्षिण कोरिया की पृष्ठभूमि पर आधारित एक आकर्षक कहानी है जिसमें दो अभिनेत्री के बीच के संबंध और फिल्म उद्योग में उनके संघर्ष को दिखाया गया है।

Maa से हॉरर का माहौल करेगी काजोल सेट

Credit- Jio Studios

जहां तक बात करें काजोल की फिल्म मां की तो इसमें आपका एक खौफ माहौल देखने को मिलेगा। जून 2025 में इसे सिनेमाघरों में रिलीज की गई जहां क्रिटिक्स से इसे प्यार मिला और फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। वही इसके सब के बीच नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक की बात करें तो 22 अगस्त को मां ओटीटी पर दस्तक देने वाली है जिसमें काजोल के साथ-साथ रोनित रॉय और आर माधवन जैसे सितारे नजर आए।

Maareesan को करें नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में एंजॉय

Credit- Saregama Tamil

नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में पुष्पा 2 एक्टर फहद फाजिल के साथ वडिवेलु की एक्टिंग को लोग इस कदर पसंद करते हैं इसमें कोई शक नहीं है। अगर आप भी उनके बहुत बड़े फैन हैं तो फिल्म को आप इंजॉय कर सकते हैं जो नेटफ्लिक्स पर जारी होने वाली है। तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी आप स्ट्रीम कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories