Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते भी एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहने वाली है क्योंकि कई फ़िल्में और सीरीज आपको एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आप इन्हें इस हफ्ते एंजॉय कर सकते हैं और यह आपको मिस्ट्री, सस्पेंस की दुनिया में लेकर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Netflix पर आप अलग कंटेंट का एक्सपीरियंस ले सकते हैं जो वाकई काफी रोमांचक होता है। लोगों को खूब पसंद भी आता है इसलिए इस ओटीटी लवर्स की लिस्ट लंबी है। इस सबके बीच आइए जानते हैं Netflix Releases This Week लिस्ट जो काफी एक्साइटिंग है।
WWE Unreal को करें नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में एंजॉय
Credit- Netflix
WWW के मुख्य कंटेंट ऑफिसर Paul Triple H Levesque द्वारा बनाई गई 5 एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो दर्शकों को WWE की जिंदगी पर से पर्दा हटाती है। इसे आप इंजॉय कर सकते हैं अगर आप भी WWE अनरील पर्दे के पीछे के बारे में खुलासे जानने के लिए बेकरार हैं। यह शो उन लोगों के लिए वाकई कमाल का है। 29 जुलाई को WWE अनरील दस्तक देने वाली है।
Conversations With a Killer: The Son Of Sam Tapes को करें स्ट्रीम
Credit- Netflix
Netflix Releases This Week में डेविड बर्कोविट्ज के जीवन और अपराधों पर केंद्रित यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसे सन ऑफ सैम के नाम से भी जाना जाता है। वह एक अमेरिकी सीरियल किलर है इसके साथ ही इस सीरीज में 1980 में उस समय के कई रिकॉर्डिंग्स के साथ-साथ डिटेक्टिव्स के इंटरव्यू, जर्नलिस्ट और सरवाइवर्स के क्लिप को भी शेयर किया गया है जो इसे खास बनाता है। आप अगर मिस्ट्री और सस्पेंस की कहानी को जानना चाहते हैं तो 30 जुलाई को इस सरिता कर सकते हैं।
Unspeakable Sins को इस दिन करें नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में एंजॉय
Credit- Netflix
मैक्सिकन साइकोलॉजिकल ड्रामा जहां Helena Rivas यानी Zuria Vega की कहानी के इर्द गिर्द घूमती है जो एक अपमानजनक विवाह में फंसी हुई होती है। वह अपने पति से बचने के लिए एक अवैध रिश्ते में फंस जाती है लेकिन बाद में खतरनाक मोड़ लेती है। ड्रामा, धोखे, रहस्य और षड्यंत्र से भरा हुआ है जो Netflix पर 30 जुलाई को स्ट्रीम होने वाली है।
An Honest Life को कब करें एंजॉय
Credit- Netflix
साइमन लोफ इस रोमांचक थ्रिलर में एक लॉ स्टूडेंट है जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने का वादा करती है।इसमें छात्र और अपराधसत्तावादी के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है जिसमें झूठ, सामाजिक विद्रोह और अपराध की कहानी का अंजाम क्या होगा। यह जानने के लिए आपको 31 जुलाई को इसे स्ट्रीम करने की जरूरत है।
Glass Heart भी है Netflix Releases This Week लिस्ट में एंजॉय
Credit- Netflix
31 जुलाई को यह सीरीज स्ट्रीम होने के लिए तैयार है जो एक जापानी म्यूजिक शो है और यह मियो वाकागी के उपन्यास पर आधारित है। इस सीरीज में म्यूजिक और ड्रामे का मिश्रण देखने को मिलेगा जो आत्मखोज और व्यक्तिगत विकास के लिए लोगों को प्रेरित कर सकती है।