Netflix Releases This Week: नए साल की शुरुआत होने के साथ जनवरी के महीने में कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है लेकिन अगर आपके पास किसी वजह से समय नहीं है और आप सिनेमाघर में नहीं जा पा रहे हैं तो आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर कई फिल्मों और वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं। अगर आप भी रेगुलर Netflix लवर है तो इस हफ्ते आखिर कौन-कौन सी ड्रामा आप देख सकते हैं। आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक और इसे आप नोट कर ले। ब्लैक वारंट से लेकर कई Web Series तक की तारीख को भी याद रखें क्योंकि आपके लिए घर बैठे एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है।
Black Warrant को करें Netflix Releases This Week स्ट्रीम
Credit- Netflix
जहान कपूर की वेब सीरीज ब्लैक वारंट तिहाड़ की भयंकर जेल की सच्चाई से रूबरू करवाने वाली है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। एक जेलर की भूमिका में Zahan Kapoor आखिर इस सीरीज में तिहाड़ जेल को लेकर क्या खुलासे करेंगे और आखिर क्या होने वाली है इस सीरीज में इसे देखने के लिए फैंस इंतजार में हैं। जहान कपूर की यह नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक सीरीज 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
The Breakthrough भी है Netflix Releases This Week में
Credit- MVSRS
नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक की बात करें तो हॉलीवुड की एक क्राईम ड्रामा सीरीज फिलहाल चर्चा में जो एक मर्डर के आसपास घूमती है। सस्पेंस से भरी हुई इस कहानी को देखने के लिए आप नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को 7 जनवरी को स्ट्रीम कर सकते हैं। द ब्रेकथ्रू में पीटर एगर्स, मैटियास नॉडक्विस्ट स्टार कास्ट के तौर पर दिखाई देने वाले हैं।
Jerry Springer: Fights Camera Action को भी आप कर सकते हैं Netflix Releases This Week में स्ट्रीम
Credit- Netflix
नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक की बात करें तो अमेरिका के सबसे विवादित टॉक शो के बीटीएस क्लिप को जैरी स्प्रिंगर फाइट कैमरा एक्शन में दिखाया जाएगा। इस डॉक्यूमेंट्री में आप कैमरे के अंदर और बाहर होने वाली कई चीजों को देख सकते हैं जो आपके लिए निश्चित तौर पर काफी एक्साइटिंग होने वाला है। यह 7 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
Netflix Releases This Week में Hound’s Hill भी क्राइम थ्रिलर कहानी पर आधारित
Credit- MVSRS
क्राइम थ्रिलर की बात करें तो यह मिकोलज नामक एक उपन्यास के जीवन पर आधारित है जिसे एक अनजान व्यक्ति द्वारा मर्डर के बारे में ब्लैकमेल किया जाता हैm इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर वह व्यक्ति वापस अपने घर लौट जाता है। वहीं ट्विस्ट तो तब आता है जब शहर में काले कारनामों के इतिहास को सामने लाने की जिम्मेदारी खुद मिकोलज की पत्नी को मिलता है। 8 जनवरी 2025 को यह रिलीज होने वाली है।
Ad Vitam को करें Netflix Releases This Week में स्ट्रीम
Credit- Netflix
10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले इस ड्रामे को निश्चित तौर पर आप काफी पसंद करेंगे जिसमें गिलौम कैनेट, स्टीफन कैलार्ड मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं जहां GGIN के पूर्व सदस्य की जिंदगी बदल जाती है जब उसकी पत्नी को कुछ लोग अपहरण कर लेते हैं।अब ऐसे में अपनी पत्नी को बचाने के लिए आखिर उसे किन मुसीबत का सामना करना पड़ेगा और कैसे उसका अतीत सामने आएगा इसे देखने के लिए आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
निश्चित तौर पर इन पांच ड्रामे को देखने के बाद आपका दिन दिलचस्प होने वाला है। 6 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक स्ट्रीम होने वाले इन 5 ड्रामे को आप बिना सोचे देख सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।