Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते एंटरटेनमेंट का धमाका देखने को मिलता है और यही वजह है इस पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का लोग इंतजार करते हैं। 27 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक आखिर किन फिल्मों और वेब सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं। हफ्ते की शुरुआत होते ही जाने आखिर नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते कौन सी वेब सीरीज और फिल्मों को स्ट्रीम कर वीकेंड को शानदार बना सकते हैं। यही वजह है कि फरवरी की शुरुआत नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक से धमाकेदार होने वाली है।
पुष्पा 2 को कर सकते हैं Netflix Releases This Week स्ट्रीम
Credit- Tseries
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुकुमार निर्देशित फिल्म Pushpa 2 5 दिसंबर को रिलीज हुई है। रिलीज को 53 दिन हो चुके हैं लेकिन सिनेमाघरों में इसका क्रेज लगातार बरकरार है। अगर आप अब तक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए नहीं गए हैं तो अब आप इसका लुत्फ नेटफ्लिक्स पर घर बैठे उठा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 31 जनवरी को स्ट्रीम हो सकती है।
द स्नो गर्ल 2 को करें Netflix Releases This Week एंजॉय
Credit- Netflix
द स्नो गर्ल सीजन 2 के लिए साथ वापसी करने के लिए तैयार है। जहां पत्रकार मिरेन रोजो यानी Milena Smit को एक लिफाफा मिलता है जिसमें कहा जाता है कि एक युवती का मुंह बंद करके रखा गया है क्या तुम खेलना चाहते हो। इसके साथ ही इस खेल की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि कैसे Milena Smit अपनी जान जोखिम में डालकर तह तक जाती है।
The Recruit season 2 भी है Netflix Releases This Week लिस्ट में
Credit- Netflix
नोआ सेंटीनो ने सीआईए के वकील ओवेन हेंड्रिक्स एक बार फिर अपने जबरदस्त भूमिका से धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं। दक्षिण कोरिया में खतरनाक जासूसी अभियान में फंसे इस वकील की कहानी को देखने के लिए आपको 30 जनवरी को स्ट्रीम करने की जरूरत है। इसमें आरती मान, कोल्टन डन, फाइवल स्टीवर्ट, क्रिस्टियन ब्रून और वोंडी कर्टिस-हॉल भी शामिल हैं, साथ ही नए सदस्य टीओ यू, यंग-आह किम, फेलिक्स सोलिस और जेम्स प्योरफॉय मुख्य किरदार के तौर पर दिखाई दे रहे हैं।
Netflix Releases This Week Lucca’s World है की इमोशनल कहानी
Credit- Netflix
मां और बेटे के इस इमोशनल कहानी को देखने के लिए आप तैयार हो जाए जो 31 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इसमें बारबरा मोरी ने बारबरा की भूमिका निभाई है तो यहां बेटा लुक्का यानी जूलियन टेलो बना हुआ है जो सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है। अपने बेटे को बचाने और उसका इलाज करने के लिए मां वह सब कुछ करती है जो उसे उम्मीद की किरण दिखाई है। ऐसे में वह अपने पति के साथ महत्वपूर्ण यात्रा पर निकली है।
The Seven Deadly Sins: Four Knights Of The Apocalypse Netflix Releases This Week करें स्ट्रीम
Credit- Netflix
नेटफ्लिक्स पर यह एनिमेटेड सीरीज 30 जनवरी को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। अगर आप भी एनीमेटेड लवर है और कुछ अलग देखने की प्लानिंग कर रहे थे तो यह आपके लिए ही है। यह आपके रोमांच को अलग लेवल पर ले जाने के लिए काफी है।