Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहने वाली है क्योंकि नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक लिस्ट देख आप चहक उठेंगे। यह हफ्ता आपके मानसून को जबरदस्त बना देगा क्योंकि वीकेंड पर घर बैठकर आप इन शोज को एंजॉय कर सकते हैं। यह लिस्ट लोगों के बीच काफी चर्चा में है। आइए जानते हैं Netflix Releases This Week आखिर क्या-क्या होने वाली है रिलीज और किसी आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह निश्चित तौर पर आपकी बेकरारी बढ़ा देने वाली है क्योंकि वेडनेसडे सीजन 2 से लेकर Inspector Zende तक की कहानी आप यहां देख सकते हैं।
Wednesday Season 2 को नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में करें एंजॉय
Credit- Netflix
Netflix Releases This Week में वेडनेसडे सीजन दो को आप स्ट्रीम कर सकते हैं जो निश्चित तौर पर आपके रोमांच को दोगुना करने वाला है। इस बार नई रहस्य और नई काली शक्तियों के साथ कहानी शुरू होने वाली है जो आपको मिस्ट्री और सस्पेंस की दुनिया में ले जाने के लिए काफी है। इसे आप खूब एंजॉय करने वाले हैं। अगर आप सीजन 1 को देख चुके हैं तो 3 सितंबर को इसे स्ट्रीम कर सकते हैं।
Inspector Zende से तबाही मचाएंगे मनोज बाजपेई
Credit- Netflix
मनोज बाजपेई एक बार फिर पुलिसगिरी दिखाने के लिए आ रहे हैं और यह सच्ची घटना पर आधारित कहानी आप नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को स्ट्रीम कर सकते हैं। ट्रेलर को फैंस ने खूब पसंद किया। आखिर कैसे एक बार फिर से इंस्पेक्टर जिंदे अपराधी को पकड़ पाएंगे यही इसकी कहानी है।
Love Con Revenge से हनी ट्रैप से उठने वाला है पर्दा
Credit- Netflix
हनी ट्रैप पर आधारित सीरीज आप 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में इसकी कहानी की बात करें तो कैसे एक शख्स हनी ट्रैप में फंसे हुए अन्य लोगों को बचाने का जिम्मा है। ऐसे में किस मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यह देखने के लिए आपको इसे स्ट्रीम करने की जरूरत है।
Kiss Or Die Netflix Releases This Week में करें एंजॉय
Credit- Netflix
किस ओर डाय को नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक में एंजॉय कर सकते हैं क्योंकि यह 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है लेकिन इसके लिए आपको वीकेंड के बाद का इंतजार करना पड़ेगा।
The Great Indian Kapil Show 3 से धमाका
इस बार कपिल शर्मा के शो में नेटफ्लिक्स पर सुनील शेट्टी और संजय दत्त की जोड़ी नजर आने वाली है जो अपनी दोस्ती के लिए पॉपुलर हैं। अब इस कॉमेडी शो में आकर क्या बवाल करते हैं यह देखना दिलचस्प है।