Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनNetflix Releases This Week: रोमांचक होगा हफ्ता! Exterritorial से लेकर The Eternaut...

Netflix Releases This Week: रोमांचक होगा हफ्ता! Exterritorial से लेकर The Eternaut तक, थ्रिल ड्रामे से घर बैठे ले सिनेमाघर के मजे

Date:

Related stories

Netflix Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपके लिए क्या कुछ नया आने वाला है। खासकर नेटफ्लिक्स लवर्स इस हफ्ते घर बैठे कौन-कौन से ड्रामे को एंजॉय कर सकते हैं। आईए जानते हैं आपके लिए यह खास लिस्ट जिसमें उन चुनिंदा ड्रामे को जगह दी गई है जो इस हफ्ते आपके रोमांस का लेवल हाई करने वाला है। Netflix Releases This Week लोगों की पसंद की लिस्ट बनी हुई है। अप्रैल का अंत और मई की शुरुआत आपके लिए खास तोहफे से कम नहीं है।

Asterix & Obelix: The Big Fight को करें नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक मे एंजॉय

Credit- Netflix

30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली यह रोमन सेना के खिलाफ गॉलिश बस्ती की लड़ाई को दर्शाती है। इस ड्रामे गॉल्स अपने जादुई अमृत का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद क्या होता है इसे देखने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा और आप इसे घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं।

Starcast: Alain Chabat, Gilles Lellouche, and Anaïs Demoustier

Netflix पर कब रिलीज हो रही Turning Point: The Vietnam War

Credit- Netflix

वियतनाम युद्ध के प्रभाव को दिखाने वाली या डॉक्युमेंट्री निश्चित तौर पर दुनिया भर के लिए एक आईना होने वाला है जो या बताया कि वियतनाम युद्ध एक सैन्य आपदा से बढ़कर था और कैसे इसे दुनिया भर के लोग प्रभावित हुए अगर आप इस तरह की ड्रम को देखना पसंद करते हैं तो यह एक आपकी लिस्ट में शामिल हो सकता है।

Chef’s Table: Legends भी है Netflix Releases This Week में शुमार

Credit- Netflix

नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक की बात करें तो जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है या खानपान पर आधारित होने वाली है जो 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ग्लोबल डिश जिस तरह से इंटरनेशनल शेफ परोसने वाले हैं यह निश्चित तौर पर कुकिंग शो को पसंद करने वाले लोगों के लिए खास होने वाला है। इसे आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं।

Starcast: Jamie Oliver, José Andrés, and Alice Waters

Exterritorial को आप कर सकते हैं घर बैठे Netflix Releases This Week में एंजॉय

Credit- Netflix

यह जर्मन थ्रिलर 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली है जो एक मां की कहानी है जिसका बेटा अमेरिकी दूतावास से गायब हो जाता है। इस साजिश का पर्दाफाश करने के लिए किस तरह से दूतावास में घुसपैठिया बनकर अपने बेटे का पता लगाएंगी और उसे क्या सफलता मिल पाएगी। यही है इसकी कहानी जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। निश्चित तौर पर सस्पेंस की कोई कमी नहीं है।

Starcast: Jeanne Goursaud, Dougray Scott, Lera Abova, Kayode Akinyemi, Annabelle Mandeng, Rickson Guy Da Silva, Rada Rae, Tayo Schaffrath, Kris Saddler, and Nina Liu

The Eternaut को करें नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक

Credit- Netflix

30 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली यह सीरीज रहस्यमय बर्फबारी और विदेशी आक्रमण की कहानी है। मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई कहानी आप देखना पसंद करते हैं तो आप इसे स्ट्रीम कर सकते हैं। इसमें सस्पेंस और थ्रिल की कोई कमी नहीं होने वाली है। Netflix Releases This Week में यह कहानी काफी अलग है।

Starcast: Ricardo Darín, Carla Peterson, and César Troncoso

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories