Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स पर एंटरटेनमेंट का इस हफ्ते पूरा डोज मिलने वाला है जहां एक से बढ़कर एक फ़िल्में और सीरीज को आप घर बैठे देख सकते हैं। राखी वीकेंड पर आप अपने त्योहार को स्पेशल बना सकते हैं क्योंकि ये शो और ड्रामे आपको कुर्सी से बांधे रखने में मदद करने वाली है। जब नेटफ्लिक्स आपके लिए एक से बढ़कर एक ड्रामे ला रहा है। आइए जानते हैं Netflix Releses This Week जो एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है।
Wednesday 2 पार्ट 1 को आप कर सकते हैं एंजॉय
वेडनेसडे सीजन 1 को अगर आपने देखा है तो सीजन 2 आपके लिए रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस बार ट्विस्ट और भी शानदार होने वाला है। जहां यह आपको हॉरर सीरीज कांपने के लिए मजबूर कर देने वाली है। अगर आप भी इंतजार में थे तो 6 अगस्त 2025 को इस इंतजार पर विराम लगने वाला है।
Stolen: Heist Of The Century Netflix Releases This Week में एंजॉय
अगर इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज की बात करें तो यह 2003 के कुख्यात हीरा डकैती की कहानी को बयां करती है जहां इतावली चोरों के एक समूह में अद्वितीय सुरक्षा उपायों को अपनाने के बाद एक अविश्वसनीय लूप को अंजाम दिया। अब इस कहानी के माध्यम से इसके पीछे की छिपी हुई मिस्ट्री सामने आने वाली है जिसे आप 8 अगस्त को देख सकते हैं।
Oho Enthan Baby का भी है नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में डिमांड
अगर आप कोई रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा को देखने के लिए इंतजार कर रहे थे तो यह तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 8 अगस्त को दस्तक देने के लिए तैयार है। इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स मजेदार कैप्शन के साथ दिया जिसमें लिखा, “जिंदगी बहुत उलझी हुई है प्यार और भी उलझा हुआ है ओ एंथन बेबी दोनों है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में होगा जबरदस्त
Netflix Releases This Week में 9 अगस्त राखी के मौके पर शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी, हुमा कुरैशी एक साथ कपिल शर्मा के शो पर शनिवार को और भी जबरदस्त बनाने के लिए आ रहे हैं। इसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अगर आप भी इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं और ठहाके लगाते हैं तो इस पर जबरदस्त धमाल देखने के लिए एक बार फिर से तैयार हो जाइए।
Blood Brothers: Bara Naga को करें एंजॉय
आप अगर पिछले लंबे दशक से किसी ऐसे शो के इंतजार में थे जिसमें फैमिली ड्रामा देखने को मिले तो यह आपके लिए है। इसके बारे में नेटफ्लिक्स ने कहा इस बार भरोसा त्याग भाईचारा, जब आपका अपना ही खून आपका सबसे बड़ा दुश्मन बन जाए तो आप किस पर भरोसा करेंगे। ब्लड ब्रदर्स 10 अगस्त को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।