सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनNetflix Releases This Week में Vir Das: Fool Volume से लेकर Untamed...

Netflix Releases This Week में Vir Das: Fool Volume से लेकर Untamed को करें एंजॉय, कॉमेडी से बारिश के मौसम में रोमांच होगा दोगुना

Date:

Related stories

Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होती है। यह सच है कि यहां दर्शकों का एक अलग ही जमावड़ा देखने को मिलता है जो ओटीटी प्लेटफार्म पर शोज और सीरीज को खूब एंजॉय करते हैं। नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक में आखिर क्या कुछ है खास जहां इस हफ्ते वीर दास की कॉमेडी से लेकर Untamed को आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं। बारिश के मौसम में आप पॉपकॉर्न के साथ बैठ जाए क्योंकि फूल ऑन धमाका होने वाला है। इस सबके बीच आइए जानते हैं आखिर Netflix Releases This Week लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल हैं जिसे आप देख सकते हैं।

Untamed को करें नेटफ्लिक्स रिलीज दिस वीक में स्ट्रीम

Credit- Netflix

Untamed एक रोमांचक और रहस्यमयी जंगल थ्रिलर है जहां एक शख्स रहस्यमई मौत की तलाश में जुटा हुआ है। नेशनल पार्क का सर्विस एजेंट जंगल को खंगालते हुए आखिर किन परेशानियों से गुजरेगा यह देखने के लिए आपको इसकी रिलीज का इंतजार करना पड़ सकता है। यह 17 जुलाई को स्ट्रीम होने वाली है।

Vir Das: Fool Volume से कॉमेडी का उठाए लुत्फ

Credit- Netflix

Netflix Releases This Week में अपनी कॉमेडी से एक जबरदस्त पहचान बनाने वाले वीर दास के शो को भी आप देख सकते हैं। कॉमेडी की दुनिया में उन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं और ऐसे में तबाही मचाने के लिए तैयार हैं। स्टैंड अप कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने के लिए अपने शो वीर दास फुल वॉल्यूम लेकर 18 जुलाई से आ रहे हैं।

Wall To Wall से भी रोमांचक होगा हफ्ता

Credit- Netflix

नेटफ्लिक्स रिलीज थिस वीक की बात करें तो आप वॉल टू वॉल को 18 जुलाई को एंजॉय कर सकते हैं जो एक ऐसे शख्स के इर्द गिर्द घूमती है जो अपनी जिंदगी की कमाई एक घर खरीदने में लगा देता है। वहां कुछ ऐसा होता है इसके बाद उसकी जिंदगी की मुश्किलें बढ़ जाती है। अब ऐसे में मिस्ट्री से भरपूर कहानी का अंजाम क्या होगा यह देखने के लिए आपको इसे स्ट्रीम करने की जरूरत है।

Amy Bradley Is Missing को करें एंजॉय

Credit- Netflix

1998 की यह कहानी एक ऐसी लड़की के आसपास की है जो कैरेबियन क्रूज से गायब हो गई थी जिसकी तलाश उसकी फैमिली लंबे समय तक करती रही। अब इस कहानी के पीछे की तलाश को लेकर यह वेब सीरीज है जिसे आप 16 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

Trainwreck: Baloon Boy को करें Netflix Releases This Week में स्ट्रीम

Credit- Netflix

15 जुलाई को आप इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं जो एक उड़ान तश्तरी के इर्द गिर्द घूमती है। कहा जाता है कि उसके अंदर एक 6 साल का बच्चा है और ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर तहलका मच जाता है लेकिन असल में इसमें क्या ट्विस्ट होने वाला है इसे देखने के लिए आपको इसके रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories