गुरूवार, दिसम्बर 18, 2025
होममनोरंजनNidhi Agerwal: 'किस', 'बैड टच' और 'गोदी में उठाना', निधि अग्रवाल ही...

Nidhi Agerwal: ‘किस’, ‘बैड टच’ और ‘गोदी में उठाना’, निधि अग्रवाल ही नहीं सारा अली खान, पूनम पांडे और कनिका कपूर के साथ भी फैंस कर चुके हैं हदें पार

Date:

Related stories

Nidhi Agerwal: मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ फैंस के द्वारा की गई बदतमीजी वायरल हो रही है। जिस तरह से भीड़ उन पर टूट पड़ी है, उसे देख किसी की भी रुह कांप जाएगी। सेलिब्रेटिज के द्वारा फैंस के साथ किया गया इग्नोर अकसर खबर बन जाता है। लेकिन जब यही फैंस किसी फीमेल एक्ट्रेस को सरेआम गंदी तरह से छूते हैं और अश्लील हरकत करते हैं तो ये काफी सोच में डालने वाला होता है। भीड़ के द्वारा ‘द राजा साब’ फेम एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ही नहीं बल्कि सारा अली खान, पूनम पांडे और कनिका कपूर भी सरेआम दरिंदगी का शिकार हो चुकी हैं।

‘द राजा साब’ की एक्ट्रेस निधि अग्रावल फैंस के बीच बुरा फंसी

निधि अग्रवाल 17 दिसंबर की रात को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ के सॉन्ग लॉन्च ‘सहना सहना’ की इवेंट पर गई थीं। जहां पर फैंस की भीड़ उन पर टूट पड़ी।

जिस तरह से भीड़ ने उनके साथ गंदी और शर्मनाक हरकत की है वो काफी डरावनी है। साउथ एक्ट्रेस का कार तक पहुंचना मुश्किल हो गया। निधि अग्रवाल के साथ हुई इस घटना ने फैंस की इन हरकतों से डरने पर मजबूर कर दिया है।

जब सारा अली खान हुई फैंन की बदतमीजी का शिकार

फैंस के द्वार इस बदतमीजी का शिकार बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेटी साराअली खान भी हो चुकी हैं। सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ एयरपोर्ट पर थीं। जहां पर उन्हें फैंस मिले और फोटो क्लिक कराने लगे ।

वीडियो क्रेडिट: meloodrift

सारा इस दौरान काफी खुश थी। लेकिन तभी एक महिला फैंन एक्ट्रेस के बाल खींचकर चली गई। इस दौरान वो उनके गाल छूने की कोशिश भी कर रही थी। इस घटना से एक्ट्रेस काफी डर गई थी।

पूनम पांडे को जब फैंन के किस करने की कोशिश की

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर पूनम पांडे के साथ भी इस तरह की घटना हो चुकी है। दरअसल वो मीडिया के सामने पोज दे रही थीं। तभी उनके पास एक फैंन आता है और सेल्फी लेने की कोशिश करता है।

वीडियो क्रेडट: AadhanHindi

वो बातों ही बातों में किस करने की कोशिश करता है। इस दौरान पूनम पांडे काफी कांप जाती है। फैंस की ये शर्मनाक हरकत काफी वायरल हुई थी।

कनिका कपूर को जब फैंन ने गोदी में उठाया

अभी हालहि में बॉलीविड की जानी मानी सिंगर कनिका कपूर के साथ भी स्टेज पर फैंन के द्वार बदतमीजी की गई थी।

वीडियो क्रेडिट: Filumshilum

दरअसल, जब वो स्टेज पर लाइव परफॉर्मे कर रही थीं, तभी उनके पास एक फैंन आया और उसने कनिका कपूर को गंदी तरह से छूते हुए गोदी में उठाने की कोशिश की। इस दौरान सिंगर काफी डर गई थी।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories