Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनDonald Trump शपथ समारोह से पहले Nita Ambani की ब्लैक साड़ी ने...

Donald Trump शपथ समारोह से पहले Nita Ambani की ब्लैक साड़ी ने क्यों खींचा ध्यान, जानिए कौन हैं वेलवेट ब्लाउज के डिजाइनर

Date:

Related stories

Donald Trump की वापसी से भारतीय उद्योग जगत को मिलेगी रफ्तार! Mukesh Ambani, Nita Ambani के America दौरे से मिला बड़ा संकेत

Donald Trump: डेमोक्रेट जो बाइडेन की सत्ता से विदाई के बाद अमेरिका में अब आधिकारिक रूप से 'ट्रंप एरा' की शुरुआत हो चुकी है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से पहले भारतीय उद्योग जगत के अलावा, दुनिया के कई शीर्ष उद्योगपतियों ने उनसे मुलाकात की।

Nita Ambani: डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 20 जनवरी को एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभालने वाले है। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह से पहले भारत के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ इस आयोजन में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे।इस दौरान सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें Nita Ambani की ब्लैक साड़ी ने सुर्खियां बटोर ली है। दरअसल शपथ ग्रहण सेरेमनी से पहले नीता अंबानी मुकेश अंबानी Donald Trump के साथ खास डिनर के लिए पहुंची थी जहां उनकी साड़ी भारतीय संस्कृति और सभ्यता बारे में विशेष संदेश दे रही थी। इस दौरान ब्लाउज के डिजाइनर का नाम जान आप हैरान रह जाएंगे।

Donald Trump से मिलने पहुंची Nita Ambani की साड़ी में क्या है खासियत

नीता अंबानी की साड़ी को लेकर रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से खास जानकारी दी गई है जिसे जानकर निश्चित तौर पर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल इस साड़ी को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और कारीगर बी. कृष्णमूर्ति द्वारा बुनी गई है। यह साड़ी एक कस्टम मेड साड़ी में जटिल और सावधानी पूर्वक चुने गए रूपांकरों जैसे कि इरुथलाईपाक्षी भगवान विष्णु का प्रतीक दो सिर वाला चिल और मायिल यानी अमरता और दिव्यता का प्रतिनिधित्व करता है। पौराणिक सोर्गवासल भी डिजाइन किया गया जो भारत की समृद्ध लोक कथाओं के आकर्षण को दिखाती है।

Nita Ambani के ब्लाउज को Manish Malhotra ने बनाया खास

Donald Trump और नीता अंबानी से हटके इस ब्लैक ट्रेडिशनल साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए मनीष मल्होत्रा के वेलवेट ब्लाउज के साथ कंप्लीट टच दिया गया जिसमें बिल्ड अप नेकलाइन और फुल स्लीव के साथ इसमें मनके का काम किया गया था। विंटर सीजन में Nita Ambani का यह वेलवेट ब्लाउज डिजाइन वाकई उनकी खूबसूरती और स्टाइल में चार चांद लगाने के लिए काफी है।

Nita Ambani की ज्वैलरी की खासियत जान उड़ जाएंगे होश

साड़ी के साथ नीता अंबानी ब्लैक फेदर ब्लेजर को कैरी करती हुई दिखी जो काफी खूबसूरत है और यह उनके स्टाइल में एक और टच देने के लिए काफी है। कांचीपुरम साड़ी के साथ Nita Ambani ने 200 साल पुराना पेंडेंट को स्टाइल किया जिसकी खासियत कुंदन, पन्ना, हीरे और मोतियों से इसे डिजाइन किया गया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories