Nora Fatehi: बॉलीवुड की मशहूर डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंचना 4’ की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है। अपने शानदार डांस नंबरों के लिए पहचानी जाने वाली Nora Fatehi इस बार दर्शकों को हॉरर-कॉमेडी में हंसाने के लिए तैयार हैं।
‘Kanchana 4’ की शूटिंग शुरू – नोरा फतेही का नया सफर
सूत्रों के मुताबिक, Nora Fatehi ने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “नोरा फतेही ‘कंचना 4’ का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं और अपने किरदार के साथ पूरा न्याय कर रही हैं।”
डांस से कॉमेडी तक – Nora Fatehi का नया चैलेंज
नोरा फतेही को अब तक उनके हिट डांस नंबर ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’ और कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार वह एक कॉमिक रोल में नजर आएंगी। ‘कंचना’ फ्रेंचाइजी अपनी हॉरर और कॉमेडी के अनोखे मेल के लिए जानी जाती है, और ऐसे में Nora Fatehi का किरदार दर्शकों के लिए एक नया सरप्राइज होगा।
हॉरर-कॉमेडी की हिट फ्रेंचाइजी
‘कंचना’ सीरीज की शुरुआत 2007 में ‘मुनी’ से हुई थी, जिसके बाद 2011 में ‘मुनी 2: कंचना’, फिर 2015 में ‘कंचना 2’ और 2019 में ‘कंचना 3’ आई। इन फिल्मों ने जबरदस्त सफलता हासिल की और राघव लॉरेंस इस सीरीज के मुख्य अभिनेता और निर्देशक रहे हैं। अब, ‘Kanchana 4’ को लेकर भी फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है।
स्टारकास्ट और अफवाहें – कौन होगा फिल्म का हिस्सा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार पूजा हेगड़े भी ‘कंचना 4’ का हिस्सा बन सकती हैं। इससे पहले मृणाल ठाकुर के नाम की चर्चा हो रही थी, लेकिन राघव लॉरेंस ने सोशल मीडिया पर इन खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा, “फिल्म की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही हैं, वे केवल अफवाह हैं। आधिकारिक घोषणा राघवेंद्र प्रोडक्शन के जरिए जल्द की जाएगी।”
नोरा फतेही की पिछली फिल्में और करियर
Nora Fatehi को हाल ही में ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अपना कॉमिक टैलेंट दिखाया था। इस फिल्म का निर्देशन कुणाल खेमू ने किया था और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था। यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, उपेंद्र लिमये और छाया कदम भी नजर आए थे।