मंगलवार, अक्टूबर 21, 2025
होममनोरंजनNora Fatehi ने 'दिलबर की आंखों का' सॉन्ग के लिए की जी...

Nora Fatehi ने ‘दिलबर की आंखों का’ सॉन्ग के लिए की जी तोड़ मेहनत, कोरियन एक्टर संग हल्दी और शादी की अफवाहों के बीच यह बवाल वीडियो वायरल

Date:

Related stories

Nora Fatehi: नोरा फतेही फिलहाल थामा सॉन्ग दिलबर की आंखों का में अपने जबरदस्त डांस और एक्सप्रेशन को लेकर खूब चर्चा बटोर रही है। जहां फैंस उन्हें देखने के बाद दीवाने हो रहे हैं लेकिन इस सबके बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो को शेयर करते हुए बता दिया कि इस गाने को हिट बनाने के लिए वह किस कदर मेहनत की है। वहीं दूसरी तरफ साउथ कोरियन एक्टर और सिंगर ली मिन हो के साथ उनकी वायरल हल्दी की तस्वीरों को देखकर लोग कंफ्यूज हो गए हैं। इस सबके बीच आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर डिटेल्स जो लोगों को शॉक्ड कर सकता है।

Nora Fatehi के दिलबर की आंखों का प्रेक्टिस वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

दिलबर की आंखों का सॉन्ग प्रैक्टिस सेशन के वीडियो को शेयर करते हुए नोरा फतेही ने लिखा परफेक्ट परफेक्ट बनता है। इस दौरान नोरा ने यह दिखाया कि कैसे वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान मेहनत की जिसके बाद वह थामा सॉन्ग दिलबर की आंखों का में बवाल मचा सकी। वीडियो देखकर यह साफ है कि डांसिंग दीवा अपने जबरदस्त डांस से तहलका क्यों मचा रही है। एक बार फिर खुद को डांस के मामले में साबित कर गई। वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं क्योंकि नोरा फतेही का हर तरफ जलवा देखा जा रहा है।

आखिर क्या है नोरा फतेही और साउथ कोरिया एक्टर की हल्दी फोटोज की सच्चाई

वहीं दूसरी तरफ नोरा फेतही की कई फोटोज साउथ कोरियन एक्टर और सिंगर ली मिन हो के साथ वायरल हो रही है जहां दोनों येलो आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर हल्दी लगी हुई नजर आई तो लोग कंफ्यूज हो गए। यूजर्स यह सोचने लगे कि कहीं नोरा फतेही की कोरियाई एक्टर के साथ शादी तो नहीं हो रही है जिनकी हल्दी की तस्वीर वायरल हो रही है। बाद में तस्वीरों को फेक बताया जा रहा है और इसे एआई जेनरेटेड कहा जा रहा है। हालांकि इस पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई।

फिलहाल नोरा फतेही का जलवा थामा सॉन्ग दिलबर की आंखों का में देखा जा रहा है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories