Nysa Devgan: अजय देवगन और काजल वह नाम जो बॉलीवुड फैंस के चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी है। न जाने कितनी अनगिनत फिल्मों से दोनों ने यह साबित किया है कि एक्टिंग उनकी रग में बसती है। इसके अलावा Ajay Devgn ‘आजाद’ फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को डेब्यू करवा चुके हैं और उनके लिए गॉडफादर बने हैं। क्या अजय देवगन और Kajol की राह पर चलकर इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए उनकी बेटी नीसा देवगन तैयार है। 21 साल की Nysa Devgan क्या पर्दे पर कमाल दिखा पाएगी। दरअसल लंबे समय से फैंस के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है लेकिन अब इस पर काजोल ने खुद बड़ा खुलासा किया है।
Kajol ने नीसा देवगन की एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर कहीं ये बात
सोशल मीडिया पर नीसा की बॉलीवुड डेब्यू की खबर आग की तरह फैल गई है। यह निश्चित तौर पर लोगों के लिए शॉकिंग है। बेधड़क जवाब देने में माहिर काजोल ने अपनी बेटी Nysa Devgan की बॉलीवुड डेब्यू को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि बिल्कुल नहीं। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की डेब्यू को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि फिलहाल वह 21 या 22 साल होने वाली है और उसने सोच लिया है कि उसे आगे क्या करना है लेकिन फिलहाल बॉलीवुड में नहीं।
क्या है Kajol और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन की प्लानिंग
काजोल के इस खुलासे से इतना तो होता है कि Ajay Devgn की बेटी Nysa Devgan फिलहाल बॉलीवुड में तो नजर नहीं आने वाली है। वह क्या करेंगी इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। नीसा देवगन सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में बनी रहती है जहां कुछ लोग उन्हें उनकी रंग को लेकर ट्रोल करते हैं हालांकि हेटर्स को चमकात फटकार लगाने और बेटी को सपोर्ट करने में Kajol हमेशा आगे रही है।
बॉलीवुड पार्टी हो या फिर डिनर डेट दोस्तों के साथ Nysa Devgan को अक्सर चिल करते हुए देखा जाता है और हर बार वह चर्चा में होती है।