OG Release Date : साउथ सिनेमा एक बार फिर से एक और सुपरहिट फिल्म लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ 25 सितंबर को रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग ने तहलका मचाया हुआ है। जिसे देखकर लग रहा है कि, ये ‘पुष्पा 2 द रूल’ और ‘बाहुबली 2’ की बादशाहत छीन सकती है। 24 सितंबर को इस फिल्म का प्रीमियर अमेरिका में होगा। फिल्म में पवन कल्याण, इमरान हाशमी, प्रकाश राज और प्रियंका अरुल मोहन जैसे सितारे हैं।
OG Release Date और एडवांस बुकिंग क्या तोड़ पायी ‘बाहुबली 2’ और ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड?
‘दे कॉल हिम ओजी’ का बजट 250 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। इसे हिंदी सहित मलयालम, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ जैसी पांच भाषाओं में रिलाज किया जाएगा।
पोस्ट देखें
इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से पहले ही दिन 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है , ये अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है। इस फिल्म का टिकट सिर्फ आंध्र प्रदेश में ही 1000 का बिक रहा है। अन्य स्थानों पर 800 के आस-पास इसकी कीमत रखी हुई है। इस फिल्म को डीवीवी एंटरटेनमेंट बना रहा है। पवन कल्याण की इस मोस्ट अवेडेट फिल्म के 300 से ज़्यादा जगहों पर 1125 शो होने की उम्मीद है। अभी तक ये मूवी 5 लाख डॉलर की कमाई कर चुकी है। ये कलेक्शन 17000 टिकट बेचकर हुआ है। खबरों की मानें तो प्री-बुकिंग से इतना सारा कलेक्शन करने वाली ये बड़ी तेलुगु फिल्म बन गई है।आपको बता दें, ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग से भारत सहित दुनियाभर में 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने भी 100 करोड़ के आस-पास एडवांस बुकिंग से कमाए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, ये फिल्म इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि, ये अपनी कमाई से करिश्मा कर सकती है।
‘दे कॉल हिम ओजी’ की स्टोरी क्या है?
साउथ सुपर स्टार पवन कल्याण की इस फिल्म में इमरान हाशमी ने डॉन की भूमिका निभाई है। ये मुम्बई के अंडरवर्ल्ड डॉन के खात्मे के बाद शुरु हुई एक एक्शन क्राइम ड्रामा है। इस फिल्म की स्टोरी और ट्रेलर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फैंस इसे देखने के लिए पूरी तरह से बेताब है?