Oscars 2025: ऑस्कर 2025 Entertainment इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवार्ड इवेंट जिस पर दुनिया भर की नजरें बनी हुई थी। इस Award Function में दुनिया भर से स्टार्स शिरकत करने के लिए पहुंचे। इनमें से इन टॉप 5 सेलेब्स की ड्रेसिंग सेंस ने लोगों का दिल जीत लिया। कहने में दो राय नहीं है कि इन्हें देखने के बाद यूजर्स फैन हो गए हैं। आइए देखते हैं आखिर किन सितारों ने अपने आउटफिट से Oscars 2025 अवार्ड नाइट में चार चांद लगाने में कामयाब हुए। इन्होंने पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोर ली है। आइए देखते हैं सेलेना गोमेज से लेकर टॉप 5 बेस्ट ड्रेस जो चर्चा में है ।
Selena Gomez के इस ऑस्कर 2025 ड्रेसिंग सेंस पर टिक गई लोगों की निगाहें

बॉडीकॉन ऑफ सोल्डर ड्रेस में सेलेना गोमेज बला की खूबसूरत नजर आ रही थी। सिंगर और एक्ट्रेस के इस हैवी डिटेलिंग ड्रेस ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है और उनके चाहने वाले फैन हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस Ralph Lauren गाउन को 16000 ग्लास ड्रॉपलेट्स और क्रिस्टल से बनाया गया। अपनी सिंगिंग से जादू बिखेरने वाली इस हसीना का Oscars 2025 लुक टॉप ऑफ़ टाउन है।
Demi Moore की खूबसूरत ड्रेस ने बटोरी लाइमलाइट

डेमी मूर के इस ड्रेसिंग सेंस को देखने के बाद निश्चित तौर पर आप तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। फिश टेल स्टाइल इस ड्रेस में उनकी खूबसूरती देखते बन रही है और वह क्रिस्टल जड़ित जियोजिर्यो अरमानी ड्रेस में नजर आई। इसमें डिटेलिंग और डीप नेकलाइन ने लोगों का ध्यान खींचा तो वहीं लंबे बालों के साथ हुआ अपने लुक को कंप्लीट टच दे रही थी। सिर्फ इयररिंग से इस लुक में खास तड़का लगाती हुई नजर आई।
Emma Stone के ऑस्कर 2025 लुक पर आ जाएगा दिल

सिक्विन बॉडीकॉन गाउन और डीप नेकलाइन में एम्मा स्टोन का यह लुक देखने लायक है जिसे वह सिर्फ इयररिंग से कंप्लीट कर रही है। कहने में दो राय नहीं है कि उनकी यह सिल्वर ड्रेस को देख आप दीवाने हो जाएंगे और उनके इस अंदाज पर प्यार लुटाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। सिक्विन डिटेलिंग में इस ड्रेस की खूबसूरती देखने लायक है।
Ana de Armas का Oscars 2025 लुक देख धड़का दिल

डायमंड हॉल्टर नेकलाइन में इस ब्लैक गाउन की खूबसूरती से आपकी नजरे नहीं हटने वाली है और अना डे अर्मास ने अंदाज ने निश्चित तौर पर लोगों का ध्यान खींच लिया है। वह जिस तरह से स्माइल दे रही है उसे देख सोशल मीडिया पर फैंस का बुरा हाल है। लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। फिलहाल ऑस्कर 2025 से उनका यह लुक चर्चा में है।
Elle Fanning का यह Oscars 2025 में दिलकश अंदाज

एले फैनिंग का यह व्हाइट लुक निश्चित तौर पर क्रेजी है जिससे वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है।स्वीटहार्ट नेकलाइन और बैकलेस डिजाइन इस गाउन की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। इस ड्रेस की खासियत है कि इससे वह बॉ बेल्ट के साथ कैरी करती हुई नजर आई जिसमें उनका दिलकश लुक देखने लायक है।