बुधवार, जुलाई 9, 2025
होममनोरंजनOTT Releases This Week : The Great Indian Kapil Show Season 3...

OTT Releases This Week : The Great Indian Kapil Show Season 3 से लेकर संसद हमले की सच्चाई दिखाती Ground Zero तक, इस हफ्ते ओटीटी पर फूटेगा एंटरटेनमेंट का बम

Date:

Related stories

Rekhachithram क्या Pushpa 2 The Rule को OTT पर चटा पाएगी धूल? Asif Ali और Allu Arjun का यहां होगा असली मुकाबला?

Rekhachithram: सिनेमा घरों में तहलका मचाने वाली मलयालम फिल्म...

OTT Releases This Week : अगर आप OTT Platforms पर Movies और web Series देखना पसंद करते हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए बहुत ही खास रहने वाला है। क्योंकि इस वीक ओटीटी पर कई शो के साथ फिल्में स्ट्रीम होने वाली हैं। इनमें The Great Indian Kapil Show Season 3 से लेकर संसद पर आधरित Imraan Hashmi की फिल्म Ground Zero तक जैसी मूवी और शो शामिल हैं। इसलिए फटाफट इनकी डेट नोट कर लीजिए।

The Great Indian Kapil Show Season 3 इस दिन होगा स्ट्रीम

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से अपनी टीम के साथ फिर से ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं।

Video Credit: Netflix India

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 रिलीज डेट 21 जून है। इसे Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार कपिल शर्मा का शो बहुत ही खास रहने वाला है। क्योंकि इस बार कपिल के इस शो में Navjot Singh Sidhu और Archana Puran Singh दोनों ही लोगों को अपनी बातों से गुदगुदाते हुए नजर आएंगे।

संसद हमले की कहानी बयां करती Ground Zero यहां देखें

साल 2001 में दिल्ली संसद पर आतंकी हमला हुआ थी। जिसमें कई लोग मारे गए थे। इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई को बयां करती Ground Zero ओटीटी पर स्ट्रीम की जा जाएगी।

Video Credit: Excel Movies

इसमें Emraan Hashmi एक आर्मी मैन की भूमिका में हैं। इस फिल्म को हालहि में रिलीज किया गया था। अब इसे ओटीटी पर लाया जा रहा है। इसे आप 20 जून से Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इसमें BSF officer Narendra Nath Dhar Dubey की कहानी आपको देखने को मिलेगी। वो किस तरह से आतंकियों से निबटते हैं, इसमें दिखाया गया है।

OTT Releases This Week :Diljit Dosanjh की Detective Sherdil कहां देखें?

पंजाब और बॉलीवुड की जान और शान Diljit Dosanjh की मोस्ट अवेटेडे फिल्म Detective Sherdil ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। इसे OTT Platform ZEE5 पर 20 जून को स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें Chunky Pandey, Boman Irani और Diana Penty जैसे बड़े कलाकर हैं। जिसमें आपको कॉमेडी के साथ बहुत कुछ मिलने वाला है।

Found Season 2 यहां देखें

अगर आपको क्राइम सीरीज देखना बहुत पसंद है तो Found Season 2 देख सकते हैं। इसे Jio Hotstar पर 20 जून को स्ट्रीम किया जाएगा।

इसमें हॉलीवुड के कई बड़े कलाकर आपको देखने को मिलेंगे। सस्पेंस और थ्रिलर का ये परफेक्ट मिक्सचर है।

कॉमेडी फिल्म Prince and Family कब होगी रिलीज?

अगर आपको साउथ की फिल्म देखने का बहुत शौक है तो Prince and Family देख सकते हैं। इसे ZEE5 पर 20 जून को स्ट्रीम किया जाएगा। ये एक कॉमेडी फिल्म है जो कि, आपका दिन बना देगी।

Video Credit: Zee Keralam

ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता और वीकेंड बहुत ही शानदार रहने वाला है। इसलिए फटाफट इन डेट्स को नोट कर लीजिए।

Rozy Ali
Rozy Alihttps://www.dnpindiahindi.in/
रोजी अली डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories