सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनOTT Releases This Week: जॉन अब्राहम की Tehran से लेकर Saare Jahan...

OTT Releases This Week: जॉन अब्राहम की Tehran से लेकर Saare Jahan Se Accha तक क्या आपने देखा लिस्ट, लॉन्ग वीकेंड पर बोर होने का नहीं है गुंजाइश

Date:

Related stories

OTT Releases This Week: स्वतंत्रता दिवस वीकेंड काफी खास होने वाला है क्योंकि छुट्टी 3 दिनों की पड़ने वाली है। अगर आप भी बाहर नहीं जा रहे हैं तो क्यों ना ओटीटी पर बैठकर अपने दिन को खास बना ले क्योंकि इस हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नेटफ्लिक्स से लेकर जिओ हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं OTT Releases This Week जो आपकी दीवानगी बढ़ा सकती है और इसके अलावा यह स्पेशल है क्योंकि इसमें तेहरान से लेकर सारे जहां से अच्छा तक का नाम शुमार है।

Saare Jahan Se Accha है ओटीटी रिलीज दिस वीक लिस्ट में

सारे जहां से अच्छा एक थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर कहानी होने वाली है जिसमें भारतीय खुफिया अधिकारी के ड्रामे आपको देखने को मिलेंगे। सीक्रेट परमाणु का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो ऐसे में इस जिम्मेदारी को कैसे पूरा किया जाएगा। ऐसे में किन मुश्किलों से सामना करना पड़ेगा। इसे जानने के लिए आपको इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने की जरूरत है जो 13 अगस्त को रिलीज हो चुकी है।

जॉन अब्राहम का क्रेज भी है Tehran को लेकर जबरदस्त

जॉन अब्राहम की तेहरान को लेकर पिछले लंबे समय से लगातार क्रेज बरकरार है और ऐसे में अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा। पहले इसे सिनेमाघर में लाने की तैयारी थी। देशभक्ति के माहौल में तेहरान को 14 अगस्त को G5 पर सरिता कर सकते हैं।

OTT Releases This Week में Court Kachari भी है शुमार

अगर आप कोई कोर्ट रूम ड्रामा और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाना चाहते हैं तो सोनी लिव पर आप वायरल फीवर की कहानी को एंजॉय कर सकते हैं जो 13 अगस्त को दस्तक दे चुकी है। यह निश्चित तौर पर कॉमेडी के साथ-साथ एक जबरदस्त ड्रामे को पेश करने का वादा करती है।

ओटीटी रिलीज दिस वीक में अंधेरा को करें स्ट्रीम

अगर आप किसी हॉरर सीरीज को एंजॉय करना चाहते हैं तो आप अंधेरा देख सकते हैं जो प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसमें प्राजकता कोली मुख्य किरदार में नजर आएंगी और इस हॉरर ड्रामे को लेकर सस्पेंस लगातार देखा जा रहा है।

Drop को करें स्ट्रीम

OTT Releases This Week में अगर आप जियो हॉटस्टार पर किसी रोमांचक कहानी को एंजॉय करना चाहते हैं तो ड्रॉप को देख सकते हैं। ओटीटी पर आने वाली फिल्मों और सीरीज को लेकर इंतजार कर रहे लोग वीकेंड पर 11 अगस्त को रिलीज हुई ड्रॉप देख सकते हैं जो लड़की के इयर ड्रॉप के आसपास घूमती है। कहने में दो राय नहीं है कि इसमें रोमांच और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का लगाया गया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories