गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होममनोरंजनफायर! Romeo S3 में Palak Tiwari खून से लथपथ आई नजर, 'द...

फायर! Romeo S3 में Palak Tiwari खून से लथपथ आई नजर, ‘द भूतनी’ एक्ट्रेस को इस एक्टर संग देख लोगों का बढ़ा रोमांच

Date:

Related stories

Palak Tiwari: जहां एक तरफ मौनी रॉय और संजय दत्त के साथ पलक तिवारी ‘द भूतनी‘ फिल्म में नजर आने वाली है। वहीं दूसरी तरफ उनकी एक और फिल्म की घोषणा कर दी गई है। हम बात कर रहे हैं Romeo S3 की जिसकी अनाउंसमेंट वीडियो के बाद अब फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। इसमें Palak Tiwari को देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है लोग इसे फायर बता रहे हैं। गुड्डू धनोआ के निर्देशन में बनी इस फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस की बेचैनी बढ़ गई है और रोमियो S3 चर्चा में है।

पलक तिवारी का दिखा रोमियो S3 में हटके अंदाज

Romeo S3 पोस्टर की बात करें तो इसमें Palak Tiwari ठाकुर अनूप सिंह के साथ नजर आ रही है जहां पुलिस के वर्दी में अनूप पलक संग हाथ पकड़ कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के शरीर पर खून के निशान हैं। व्हाइट मिनी फ्रॉक पहनी एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग S3 को लेकर सुर्खियों में आ गई है। जहां उनका हटके किरदार दिखाई देने वाला है। पोस्टर में Thakur Anoop Singh के साथ उन्हें देखने के बाद फैंस इसे फायर बता रहे हैं और यूजर्स तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। पलक तिवारी को एक बार फिर हटके किरदार में देखना दिलचस्प होने वाला है।

Palak Tiwari को ठाकुर अनूप सिंह संग रोमियो S3 में देखना एक्साइटिंग

Thakur Anoop Singh ने पलक तिवारी संग Romeo S3 पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “वह बिना किसी सीमा के कानून है। वह ऐसी आवाज है जिसे चुप नहीं कराया जा सकता। दो ताकते एक मिशन।” इससे पहले एक अनाउंसमेंट क्लिप भी शेयर किया गया था जिसके बाद से लोगों के बेचैनी बढ़ गई थी। अब फर्स्ट पोस्टर को देखने के बाद निश्चित तौर पर लोग इस सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर फिल्म को एंजॉय करने के लिए बेताब हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेलर बहुत जल्द जारी किया जा सकता है जिसकी घोषणा ठाकुर अनूप सिंह ने कर दी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories