Mouni Roy: मौनी रॉय और संजय दत्त की द भूतनी का क्या आप भी कर रहे हैं इंतजार! अगर हां तो आपके लिए जबरदस्त तोहफा मिल गया है क्योंकि ‘महाकाल महाकाली’ सॉन्ग जारी किया गया है। 3 मिनट के इस वीडियो को देखने के बाद निश्चित तौर पर आप खौफ से थरथरा उठेंगे। Mouni Roy के फैंस उन्हें नागिन के अवतार में तो जरूर देखे होंगे लेकिन इस तरह खतरनाक किरदार का उन्होंने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। वहीं ‘Mahakaal Mahakaali’ वीडियो में पलक तिवारी और संजय दत्त भी धमाल मचाते हुए दिखे हैं।
मौनी रॉय को The Bhootnii में देखकर खौफजदा हो जाएंगे आप
‘द भूतनी’ सॉन्ग महाकाल महाकाली की शुरुआत में संजय दत्त की आवाज आती है जो कहते हैं, “चुड़ैल नहीं है वह एक अधूरी ख्वाहिश है आत्मा की कोई इच्छा तो उसे मुक्ति नहीं मिलती किसी भी कीमत में वह उसे पूरा करना चाहती है।” पूरे वीडियो में Mouni Roy का एक से बढ़कर एक खतरनाक लुक दिखाया जाता है जो निश्चित तौर पर कमजोर दिल वाले संभल कर देखें। फैंस इसे देखकर निश्चित तौर पर एक्साइटेड है लेकिन यह लोगों के रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है। इसके साथ ही पलक तिवारी की मासूमियत के साथ उनका हटके खौफनाक लुक भी Mahakaal Mahakaali को ट्विस्ट दे रहा है।
The Bhootnii सॉन्ग महाकाल महाकाली में Mouni Roy को देख फैंस की अटकी सांसें

Mouni Roy के अलावा संजय दत्त भी Mahakaal Mahakaali सॉन्ग में छाए हुए नजर आ रहे हैं। द भूतनी में उन्हें देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं। इस गाने को देखकर एक यूजर ने कहा, “नागिन के तांडव से हम अभी भी उभर नहीं पाए भूतनी के देखने में तो और मजा आएंगे।” यूजर्स का यह भी कहना है कि स्टेज पर फायर लगाना मौनी बखूबी जानती है और एक बार फिर वह ऐसा करने में कामयाब हुई।
बता दे कि मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और संजय दत्त की महाकाल महाकाली सॉन्ग को हंसराज रघुवंशी ने अपनी आवाज दी है। The Bhootnii फिल्म सिनेमाघर में 1 मई को गर्दा उड़ाने आ रही है।