Parag Tyagi: शेफाली जरीवाला की मौत ने लोगों के बीच हड़कंप भाषा दिया। छोटी सी उम्र में उन्होंने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन उनकी मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी किस तरह खुद को संभाल रहे हैं। इसकी झलकियां वह सोशल मीडिया के जरिए दिखाते हैं। अपनी हर पोस्ट में वह Shefali Jariwala को मिस करते हुए नजर आ रहे हैं और इसने लोगों का दिल तोड़ दिया है। जहां फैंस उन्हें खुद को संभालने की सांत्वना देते हुए दिखे हैं। इस सबके बीच एक बार फिर से Parag Tyagi ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शेफाली जरीवाला को याद करते हुए दिखे हैं और इस दौरान वह फना फिल्म के गाने को शेयर करते नजर आए।
Shefali Jariwala को याद करते नजर आए पराग त्यागी
आमिर खान और काजोल की रोमांटिक फिल्म फना का गाना ‘मेरे हाथ में’ को बैकग्राउंड में शेयर कर Parag Tyagi ने झलकियां दिखाई है। जहां पहली झलक में पराग शेफाली जरीवाला के हाथों को थामे हुए नजर आ रहे हैं तो दूसरी झलक मे एक्टर अपने पेट डॉग यानी बेटे सिंबा के साथ हाथ में हाथ रखे हुए दिखे। यह वीडियो काफी क्यूट और खूबसूरत है जो Shefali Jariwala के चाहने वालों को इमोशनल कर रहा है। इसके साथ पराग ने कैप्शन में लिखा टुगेदर फॉरएवर।
Parag Tyagi को मिला शेफाली जरीवाला के फैंस से साथ
पराग त्यागी का यह स्पेशल पोस्ट निश्चित तौर पर Shefali Jariwala के लिए उनका प्यार दिखाने के लिए काफी है जहां दोनों साथ में काफी खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते थे। ऐसे में हमेशा के लीयता छोड़कर जाना उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है। इस वीडियो को 50000 से ज्यादा लाइक मिले हैं और लोग इसे हार्ट ब्रेकिंग बता रहे हैं। कुछ लोग स्ट्रांग रहने की अपील कर रहे हैं और Parag Tyagi का साथ देते हुए दिख रहे हैं। एक फैन में दिखा कि फिजिकली दूरी आप लोगों को अलग नहीं कर सकती।
पराग त्यागी ने शेफाली टारीवाला की मौत के बाद मीडिया से खास गुजारिश करते हुए नजर आए थे। वहीं 6 दिन होने के बाद एक्टर ने पहला पोस्ट किया था।