Parag Tyagi: शेफाली जरीवाला की मौत ने उनके चाहने वाले को तगड़ा झटका दिया लेकिन इस सब के बीच उनके पति जिस तरह से उन्हें याद करते हुए दिखते हैं वह लोगों के दिल को झकझोर देने के लिए काफी होता है। हालांकि अब अपनी पत्नी Shefali Jariwala की याद में पराग त्यागी ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। यह हमेशा के लिए ना सिर्फ यादगार बल्कि उनके नाम की प्रसिद्धि को बढ़ाने के लिए काफी है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या करने वाले हैं Parag Tyagi जिसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की है।
पराग त्यागी ने Shefali Jariwala के लिए सपने को दिया नया पंख
शेफाली जरीवाला के पति Parag Tyagi इस वीडियो में कहते हैं, “नमस्कार दोस्तों 27 जून को जो हादसा हुआ उसके बारे में तो आप लोग जानते हैं। परी हमेशा से एक बात चाहती थी 15 साल से उनकी यह तमन्ना हमेशा रही है कि उनको एक फाउंडेशन खोलना है। गर्ल एजुकेशन ओर वूमेन एंपावरमेंट के लिए हमारी कल एनिवर्सरी थी तो हमने एक फाऊंडेशन रजिस्ट्रेशन करवाई है उसका नाम है Shefali Jariwala राइज फाऊंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड एंपावरमेंट। उसके लिए मैंने एक चैनल शुरू किया है यूट्यूब पर मेरे और परी के नाम शेफाली Parag Tyagi के नाम से। परी और सिंबा के पापा।”
उस रात का भी Parag Tyagi करेंगे पर्दाफाश
वहीं पराग त्यागी ने यह भी कहा कि आखिर उस रात क्या हुआ यह जानने के लिए लोग जागरूक हैं तो मैं अपने पॉडकास्ट में उसका खुलासा करूंगा और उससे मिले हुए रेवेन्यू परी फाउंडेशन में जाएगा। Parag Tyagi के इस पोस्ट से इतना तो साफ है कि वह अपनी पत्नी को हमेशा जिंदा रखने के लिए वह हर चीज कर रहे हैं जिसे देखने के बाद लोग उन्हें और अपना सपोर्ट दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके सपने को पूरा करने में पराग त्यागी जुट चुके हैं।