Param Sundari Box Office Collection Day 2: इस बात में कोई शक नहीं है कि तुषार जलोटा के निर्देशन में बनने वाली परम सुंदरी जिसमें जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आए थी वह बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब हुई है। यही वजह है कि कुली और वॉर 2 जैसी फ़िल्में धड़ाम से गिर गई है। Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra के सामने ऋतिक रोशन और Rajinikanth की कमाई में भारी गिरावट 17वें दिन देखने को मिला है। Param Sundari Box Office Collection Day 2 के आगे War 2 और Coolie पस्त होती हुई नजर आई है। आइए जानते हैं सिनेमाघरों में किस तरह रोमांटिक फिल्म को प्यार मिल रहा है।
परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 से जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का क्रेज
बात करने कुली और वॉर 2 के सामने में Param Sundari Box Office Collection Day 2 की तो पहले शनिवार को 9 करोड़ रुपए की कमाई की है। 24% की बढ़ोतरी के साथ ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि इसे प्यार मिल रहा है। इसके साथ ही भारत में कुल कलेक्शन 16.5 करोड़ रुपए हो गई है। कमाई की पकड़ थोड़ी धीमी है लेकिन Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की परम सुंदरी रिलीज होते ही Coolie और War 2 दोनों को पटकनी खानी पड़ रही है। इसका असर कहीं ना कहीं कमाई पर देखने को मिल रहा है।
वॉर 2 और कुली स्टार का Param Sundari Box Office Collection Day 2 के सामने हालत पस्त
परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 से हटके अगर वॉर की कमाई की बात करें तो 17वें दिन यानी शनिवार को 0.96 करोड़ पर कमाई आ चुकी है। यह निश्चित तौर पर यह दिखाने के लिए काफी है कि Hrithik Roshan और जूनियर एनटीआर की फिल्म को परम सुंदरी के सामने मुंह की खानी पड़ी है। इस सबसे परे अगर Coolie बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हाल देखें तो रजनीकांत के साथ नागार्जुन की जोड़ी ने 3.24 करोड़ रुपए 17वें दिन भी छापे हैं जहां तमिल में 2.53 करोड़, हिंदी में 0.35 करोड़ और तेलुगु में 0.36 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 276 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।
War 2 और कुली की कमाई में Param Sundari Box Office Collection Day 2 के बाद कितना फर्क पड़ता है और किस तरह सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बरकरार रख पाते हैं यह देखना दिलचस्प है। चूंकि सामने ऋतिक रोशन और Rajinikanth जैसे सुपरस्टार है तो दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर का क्रेज भी लोगों में खूब है।