सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनParam Sundari Pardesiya Song: फैंस के सीधे रूह में उतरी Sonu Nigam...

Param Sundari Pardesiya Song: फैंस के सीधे रूह में उतरी Sonu Nigam की आवाज, Janhvi Kapoor के इश्क में आशिक बने Sidharth Malhotra

Date:

Related stories

Param Sundari Pardesiya Song: दिनेश विजन की फिल्म परम सुंदरी जिसमें Sidharth Malhotra और जाह्नवी कपूर नजर आने वाले हैं उन्हें खास सरप्राइज दिया गया है। अचानक ही मेकर्स की तरफ से गाने को रिलीज करने का फैसला फैंस के लिए वाकई सरप्राइज से कम नहीं रहा। इस बात में कोई शक नहीं है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और Janhvi Kapoor Param Sundari सॉन्ग परदेसिया सुनने के बाद आपके पैर थिरकने लगेंगे और चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। यह लव सॉन्ग सुनकर आपको खूब मजा आने वाला है। आइए देखते हैं सोनू निगम की आवाज में परम सुंदरी सॉन्ग परदेसिया सुनने के बाद क्या बोल रहे हैं।

काफी रोमांटिक है जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का परम सुंदरी सॉन्ग परदेसिया

Credit- Universal Music India

Param Sundari सॉन्ग परदेसिया की बात करें तो इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “इसे सांस में लो इसे महसूस करो इसे जियो, परदेसिया प्यार को अपने दिल पर छा जाने दो।” जहां तक इस सॉन्ग की बात करें तो इसे सोनू निगम ने कृष्णकाली सहा और सचिन जिगर के साथ आवाज दी है। लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। परम सुंदरी सॉन्ग परदेसिया में प्यार में खोए हुए Janhvi Kapoorऔर Sidharth Malhotra नजर आ रहे हैं और उनके बीच की केमिस्ट्री वाकई काफी लाजवाब है। फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बनाने के लिए काफी है।

Param Sundari Pardesiya Song में बदला दिखा सिद्धार्थ मल्होत्रा का अंदाज

Sidharth Malhotra जाह्नवी कपूर के प्यार में आशिक बने हुए दिखे और दोनों के बीच की केमिस्ट्री परम सुंदरी सॉन्ग परदेसिया को और भी खूबसूरत बनाती है। दोनों जबरदस्त रोमांस फरमाते हुए नजर आए और इस गाने को देखने के बाद यूजर्स सोनू निगम की आवाज के फैन हो गए और इसे सीधे रूह में उतरने वाला बताते हुए दिखे। लोगों को इस गाने का पिछले लंबे समय से इंतजार था और अब ऐसे में सोनू निगम की आवाज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और Janhvi Kapoor के परदेसिया ने फैंस के दिलों में छाप छोड़ा है।

कब रिलीज हो रही Param Sundari

Tushar Jalota के निर्देशन में बनने वाली दिनेश विजन के प्रोडक्शन के तहत बनाई गई परम सुंदरी की रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। जी हां, Sidharth Malhotra और जाह्नवी कपूर की यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। निश्चित तौर पर यह रोमांटिक फिल्म उनके फैंस के लिए स्पेशल है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories