Friday, May 23, 2025
Homeमनोरंजनपंजाबी खत्री ब्लड! Bhool Chuk Maaf फिल्म को छोड़ Param Sundari ने...

पंजाबी खत्री ब्लड! Bhool Chuk Maaf फिल्म को छोड़ Param Sundari ने हिलाया इंटरनेट! Teaser में Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra को देख फैंस हुए मदहोश

Date:

Related stories

Param Sundari Teaser: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ट्रेडिंग स्टार जो फैंस के दिलों में अपना घर बना चुके हैं और उनकी फिल्मों के लिए लोगों के बीच गजब एक्साइटमेंट भी देखने को मिलती है। वहीं पिछले लंबे समय से जब परम सुंदरी की अनाउंसमेंट हुई है तब से लोग इस फिल्म के लिए बेकरार हैं। हालांकि इस सबके बीच अब सोशल मीडिया पर भूल चूक माफ थिएटर रिलीज से से सोशल मीडिया पर टीज़र भी चर्चा में है। इसे देखने के बाद यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बात की चर्चा पहले से जोरों पर थी की Param Sundari Teaser की एक झलक Bhool Chuk Maaf फिल्म के साथ दिखाई जाएगी जिसमें जाह्नवी कपूर और वामिका गब्बी नजर आए हैं।

भूल चूक माफ छोड़ जाह्नवी कपूर और Sidharth Malhotra परम सुंदरी टीजर से आए चर्चा में

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी पदम सुंदरी दिनेश विजन के Maddock Films का है जो 25 जुलाई 2025 को दस्तक दे सकती है। हालांकि जब Param Sundari Teaser सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन से लेकर जाह्नवी कपूर के चाहने वाले बेताबी जाहिर करते हुए दिखे हैं। रोमांटिक फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही खुमार देखने को मिल रहा है। निश्चित तौर पर इस फिल्म को लेकर फैंसी की बेकरारी और भी बढ़ गई है। परम सुंदरी टीजर में Sidharth Malhotra और जाह्नवी कपूर के बीच गजब केमिस्ट्री दिखाई जाती है।

Param Sundari Teaser को लेकर क्या बोल रहा है सिद्धार्थ मल्होत्रा और Janhvi Kapoor फैंस

क्रॉस कल्चर रोमांटिक फिल्म परम सुंदरी टीजर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया देते हुए दिखे हैं। एक ने कहा, “पंजाबी खत्री ब्लड मल्होत्रा साहब मास।” एक यूजर ने कहा ग्रैंड कमबैक ऑफ़ रोम कॉम जेनरेशन Param Sundari Teaser काफी खूबसूरत है। सिद्धार्थ और जाह्नवी भी एक साथ खूबसूरत दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग परम सुंदरी की झलक को देखकर बेताबी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं और लोगों को इस फिल्म के म्यूजिक का भी इंतजार होने लगा।

इस बात में कोई शक नहीं है किBhool Chuk Maaf फिल्म से फिलहाल लोगों के बीच परम सुंदरी टीजर की ज्यादा चर्चा हो रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories