सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनParineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: ‘रागनीति’ की शादी में क्यों नहीं दिखीं Priyanka...

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: ‘रागनीति’ की शादी में क्यों नहीं दिखीं Priyanka Chopra? मां मधु चोपड़ा ने बताया सच

Date:

Related stories

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: परिणिती चोपड़ा और राघव चड्ढा कल यानी की 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं। इस दौरान दोनों के इस खास मौके पर उनके दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। मगर वहीं ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, परिणिती और राघव की शादी से ग़ायब दिखीं। इसको लेकर अब प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है। 

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Priyanka Chopra कि मां मधु चोपड़ा 

रविवार देर रात तक चले Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding के जश्न के बाद सोमवार सुबह सभी मेहमान अपने-अपने घर लौटते दिखे। उदयपुर एयरपोर्ट पर परिणिती की कज़िन Priyanka Chopra की मां मधु चोपड़ा स्टाइलिश लुक में नज़र आईं। सेलिब्रिटी पैपराज़ वरिंदर चावला द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में मधु चोपड़ा उदयपुर एयरपोर्ट के बाहर सफेद फंकी प्रिंटेड शर्ट और काले रंग की पैंट पहने स्पॉट हुईं। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने मधु चोपड़ा से प्रियंका के शादी में शामिल न होने का कारण पूछा। इस पर मधु ने कहा कि “वो काम कर रहे हैं अभी!” 

इसके बाद पैपराज़ ने उनसे रागनीति की शादी में क्या तोहफ़ा दिया इसके बारे में पूछा, तो इस पर मधु ने कहा कि “उन्होंने सब मना कर दिया। उन्होंने कहा कोई लेना देना नहीं है बस आशीर्वाद देना है।” फिर उनसे परिणिती के लुक के बारे में पूछा गया, तो इस पर मधु चोपड़ा ने कहा कि “परी वैसे ही खूबसूरत है और अच्छी लग रही थी।” 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Priyanka Chopra, उनके पति और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस और उनकी बेटी मालती 24 सितंबर को हुई Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शादी से ग़ायब थे। प्रियंका की बात करें तो मीडिया रिपोर्टस में यह खुलासा हुआ है कि प्रियंका अपने किसी आगामी प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। वहीं उनके पति निक जोनस इस समय जोनस बर्दर्स के साथ टूर पर हैं। ऐसे में दोनों में से कोई भी परिणीता और राघव के इस खास दिन पर शामिल नहीं हो पाए। 

रागनीति की तस्वीरों पर Priyanka Chopra ने दी प्रतिक्रिया 

सोमवार को a Parineeti Chopra ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और राघव की शादी की पहली तस्वीरें शेयर की हैं। इन तसवीरों में दुल्हा और दुल्हन के आउटफ़िट्स में परिणिती और राघव बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए परिणिती ने लिखा “नाश्ते की टेबल पर पहली बातचीत से ही हमारे दिलों को पता चल गया था। लंबे समय से इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे, आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे.. हमारा हमेशा के लिए साथ रहने का सफर अब शुरू होता है।” परिणिती के इस पोस्ट पर उनकी कज़िन Priyanka Chopra ने प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया “मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है!”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें