Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनPawan Singh: बॉलीवुड के लेवल का आइटम नंबर लेकर आ रहे Power...

Pawan Singh: बॉलीवुड के लेवल का आइटम नंबर लेकर आ रहे Power Star, ‘घघरी’ Bhojpuri Song के टीजर ने मचाया बवाल

Date:

Related stories

Pawan Sing: भोजपुरी की पावर कहे जाने वाले पवन सिंह अपना जलवा बॉलीवुड में भी दिखा चुके हैं। अब वह इसी लेवल का एक Item Song लेकर आए हैं। इस Upcoming Bhojpuri Song के बोल ‘घघरी’ हैं। इसमें वह एक्ट्रेस Shweta Sharma संग डांस और रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। गाने का अभी सिर्फ टीजर आउट हुआ है। इसे कल सुबह अपलोड किया जाएगा। गाने का पोस्टर और टीजर इतना बवाली है कि, लोग इसे अभी से ही तबाही बताने लगे हैं।

Pawan Sing के ‘घघरी’ Bhojpuri Song के टीजर ने मचाई तबाही

‘घघरी’ भोजपुरी सॉन्ग का टीजर T-Series Hamaar Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

Picture Credit: T-Series Hamaar Bhojpuri

इस पर कुछ ही देर में 79000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। गाने में एक्टर एक बड़ी सी कार में भौकाली अंदाज में एंट्री करते हुए दिख रहे हैं। उनकी नजर लहंगा चोली पहनकर डांस कर रही श्वेता शर्मा पर जैसे ही पड़ती है वैसे, ही वह रुक जाते हैं और डांस करने लगते हैं। चंद सेकंड के इस टीजर में फैंस को बहुत कुछ नया और खास देखने को मिल रहा है। इसका लेवल बिल्कुल बॉलीवुड वाला है।Shweta Sharma के साथ Pawan Sing की जोड़ी छा गई है।

जानें कब रिलीज होगा ‘घघरी’ भोजपुरी सॉन्ग

पावर स्टार के इस नए भोजपुरी सॉन्ग ‘घघरी’ के टीजर टीजर को 19 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, 1700 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। वीडियो देख के एक यूजर लिखता है, “पक्का वायरल बा अबकी ।” दूसरा लिखता है, Teaser को ट्रेडिंग में लाओ भाई बबाल Song होगा।” तीसरा लिखता है, “क्या बोलती है पब्लिक ये साल का सबसे सुपरिहट सॉन्ग बनने वाला है।” आपको बता दें, Ghaghari Official Bhojpuri Song कल सुबह 7.15 मिनट पर T-Series Hamaar Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories