मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होममनोरंजनPawan Singh:'राइज एंड फॉल' से जाते हुए जिस भोजपुरी सॉन्ग पर पावर...

Pawan Singh:’राइज एंड फॉल’ से जाते हुए जिस भोजपुरी सॉन्ग पर पावर स्टार ने धनश्री वर्मा को नचाया, उसी के चलते बुरा फंस चुका है टीआरपी किंग

Date:

Related stories

Pawan Singh: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने अशनीर ग्रोवर का ‘राइज एंड फॉल’ छोड़ दिया है। उनके जाने से धनश्री वर्मा और आकृति नेगी जमकर रोई हैं। इसके साथ ही पावर स्टार ने जाते-जाते धनश्री वर्मा के साथ भोजपुरी सॉन्ग पर डांस किया है। इसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है। अभी हालहि में पवन सिंह और हरियाणवीं एक्ट्रेस अंजलि राघव का ‘सईयाँ सेवा करे’ भोजपुरी सॉन्ग आया है। इस गाने के बाद टीआरपी किंग विवादों में भी फंसे थे। अब वो इसी गाने पर धनश्री के साथ ठुमके लगाते दिखे हैं।

पवन सिंह और अंजलि राघव का ‘सईयाँ सेवा करे’ भोजपुरी सॉन्ग

पवन सिंह और अंजलि राघव का ‘सईयाँ सेवा करे’ भोजपुरी सॉन्ग Mahi Movies Presents नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। ये एक रोमांटिक गाना है।

वीडियो देखें

वीडियो क्रेडिट: Mahi Movies Presents

जिसमें भोजपुरी एक्टर की हरियाणवी एक्ट्रेस के साथ जोड़ी खूब जम रही है। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक इतना ज्यादा अच्छा है लोग सुनते ही झूम रहे हैं। यूट्यूब म्यूजिक पर अभी भी ये भोजपुरी गाना 27वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। अंजलि राघव के साथ पावर स्टार की जोड़ी फैंस को इतना ज्यादा पसंद आयी कि, इस पर मिलियंस में व्यूज आ चुके हैं। अभी अगस्त में रिलीज हुए इस गाने पर 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री वर्मा के साथ झूमकर नाचे पवन सिंह, जानें विवाद

‘सईयाँ सेवा करे’ भोजपुरी सॉन्ग रिलीज के बाद पवन सिंह और अंजलि राघव लखनऊ एक इवेंट में पहुंचे थे।

यहां पर भोजपुरी एक्टर और सिंगर ने अंजलि राघव से बिना पूछे उकी कमर पकड़ ली थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ और हरियाणवीं एक्ट्रेस ने पवन सिंह की जमकर क्लास लगाई थी। अब इसी गाने पर पवन सिंह ने धनश्री वर्मा के साथ डांस किया है। ‘राइज एंड फॉल’ से जाते हुए धनश्री के साथ टीआरपी किंग के ठुमके काफी वायरल हो रहे हैं। इसे देख फैंस झूम उठे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories