Pawan Singh: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में बीते दिन भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने खूब धमाका किया जहां शो में कंटेस्टेंट के साथ किचन में मस्ती के साथ-साथ बिहार के खाने का स्वाद उठाते हुए भी नजर आए। इस सबके बीच एल्विश यादव के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां भोजपुरी स्टार ने एल्विश के लिए लड़की ढूंढने की जिम्मेदारी उठा ली है। वहीं इस क्लिप को एपिसोड से लोग काफी पसंद कर रहे हैं जहां एलविश यादव की जुबान फिसल जाती है और ऐसे में नेशनल टेलीविजन पर पवन सिंह मजे मजे में अपनी इज्जत बचाते हुए नजर आते हैं।
क्या एल्विश यादव को जानते हैं Pawan Singh
इस लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 वीडियो में कृष्णा अभिषेक पवन सिंह को एल्विश यादव से मिलते हैं और पूछते हैं कि क्या आप इन्हें जानते हैं। इस पर पावर स्टार कहते हैं कि हां भाई का नाम तो बहुत सुना है। इस पर कृष्णा मजे लेते हुए नजर आते हैं और कहते हैं ‘आप कोई भी कंट्रोवर्सी उठा लो…’ जिस पर यूट्यूबर बीच में रोकते हुए कहते हैं, “कंट्रोवर्सी क्यों वैसे भी तो सुना होगा ना अलग से भी सुना होगा।” इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
एल्विश यादव के लिए लड़की ढूंढेंगे पवन सिंह
वहीं कृष्णा अभिषेक पवन सिंह से कहते हैं कि इसके लिए हम लड़की ढूंढ रहे हैं आपकी नजर में कोई है। ऐसे में पवन सिंह सोच में पड़ जाते हैं तो एल्विश यादव कहते हैं इनकी नजर में तो बहुत लड़कियां होंगी। ऐसे भोजपुरी पवन स्टार अपनी इज्जत बचाते हुए नजर आते और वह कहते हैं, “नहीं हो भैया…।” फिर यूट्यूबर मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि लड़की होगी मेरे लिए। पावर स्टार और एल्विश के बीच के इस मजेदार मुलाकात के वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
टीआरपी किंग के तौर पर दिख रहा पवन सिंह का दबदबा
गौरतलब है कि पवन सिंह पहले राइज एंड फॉल में नजर आए थे जिसके बाद उन्हें बिग बॉस 19 फाइनल के दौरान देखा गया और अब लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में वह नजर आए। इसके अलावा भोजपुरी स्टार अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं जहां पहली पत्नी की मौत और फिर दूसरी बीवी ज्योति सिंह के साथ तलाक की खबर की वजह से विवादों में रहे हैं।






