Panchayat Season 4: ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पंचायत सीरीज का सीजन 4 इसी 24 जून को रिलीज कर दिया गया है। इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। पंचायत का ये सीजन भी पहले की तरह काफी हिट रहा है। पंचायत सीजन 4 की अलग-अलग वीडियोज सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है। बिनोद का गद्दार वाला डायॉग हो या फिर भूषण की बीवी के प्रधान बनने के बाद विधायक जी के डांस का वीडियो हो, सभी कुछ छाया हुआ है। लोग Monalisa और Pawan Singh के ‘पाला सटाके’ Bhojpuri Song पर चश्मा लगाकर डांस करते विधायक जी को खूब पसंद कर रहे हैं। पावर स्टार ने पंचायत के विधायक को रातों रात स्टार बना दिया है।
Panchayat Season 4 में छा गया Pawan Singh का ‘पाला सटाके’ Bhojpuri Song
पंचायत सीजन 4 में जब भूषण की पत्नी प्रधान के चुनाव जीत जाती है तो विधायक जी जमकर जश्न मनाते हैं। वो पवन सिंह और मोनालिसा के ‘पाला सटाके’ भोजपुरी सॉन्ग पर डांस करते हैं।
Watch Video
इस दौरान गांव के लोग भी खूब एंजोए करते हैं। विधायक जिस तरह से चश्मा लगाकर गाने की ताल-ताल मिला रहा है वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर हर प्लेटफॉर्म पर आपको विधायक जी का डांस करता हुआ वीडियो देखने को मिल जाएगा। इस वीडियो को Viraltrendvisu नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस पर हजारों व्यूज के साथ यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अब तक की सबसे बेस्ट सीरीज, इसने इतिहास रच दिया’। दूसरा लिखता है, Eye contact of banrakas । तीसरा लिखता है, ‘दुखी पहल लेकिन मजेदार’। इस तरह यूजर्स इस वीडियो पर काफी कमेंट कर रहे हैं।
Monalisa और Pawan Singh की जोड़ी ने ‘पाला सटाके’ भोजपुरी सॉन्ग से लगाई आग
आपको बता दें, Pawan Singh और Monalisa का सबसे हिट ‘पाला सटाके’ भोजपुरी सॉन्ग है।
Watch Video
इसे 8 साल पहले Wave Music ने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। इस पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं। ये एक रोमांटिक गाना है। जिसमें पवन सिंह ने मोनालिसा के साथ जमकर रोमांस किया था। इस गाने का जलवा पुराना होने के बाद भी कायम है। लाल साड़ी में मोनालिसा को देखकर एक्टर दीवाना हो जाता है।